मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज, बीजेपी दफ्तर में देर रात हुई बैठक, सीएम शिवराज समेत कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में देर रात बैठक : Cabinet reshuffle in Madhya Pradesh, late night meeting in BJP state office
भोपालः मध्यप्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में बुधवार देर रात एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रियों के काम काज सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है।
बता दें कि आज शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की थी। लिहाजा अब इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही शिवराज कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है।

Facebook



