Chachi Bhatija Love Story: अपने ही भतीजे को दिल दे बैठी चाची, दो बच्चों को छोड़ रह रही थी साथ में, फिर मिला दर्दनाक धोखा

Chachi Bhatija Love Affair: अपने ही भतीजे को दिल दे बैठी चाची, दो बच्चों को छोड़ रह रही थी साथ में, फिर मिला दर्दनाक धोखा

Chachi Bhatija Love Story: अपने ही भतीजे को दिल दे बैठी चाची, दो बच्चों को छोड़ रह रही थी साथ में, फिर मिला दर्दनाक धोखा

Chachi Bhatija Love Affair | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 23, 2025 / 05:24 pm IST
Published Date: June 23, 2025 5:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शादीशुदा महिला और भतीजे का रिश्ता
  • लिव-इन में साथ रहे 2 साल
  • शादी का झांसा देकर किया शोषण

ग्वालियर: Chachi Bhatija Love Affair ग्वालियर में शादीशुदा और दो बच्चों की मां अपने खास भतीजे को दिल दे बैठी। फिर पति और दोनों बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी भतीजे के साथ फरार हो गई। भतीजे ने अपने साथ 2 साल तक प्रेमिका चाची को किराए से कमरा लेकर लिव इन में रखा और उसके साथ दुष्कर्म कर शोषण करता रहा। जब महिला ने उससे शादी करने के लिए कहा तो वहां मुकर गया और उसे वहां अकेला छोड़ फरार हो गया। प्रेमी भतीजे के द्वारा दिए गए इस धोखे की शिकायत महिला ने थाने में की। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Read More: Tej Pratap Yadav Latest Interview: तेजस्वी यादव के ही खिलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रताप यादव?.. पार्टी, परिवार से निकाले जाने के बाद इस तरह छलका बड़े बेटे का दर्द..

Chachi Bhatija Love Affair दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र के जेसी मिल निवासी महिला की शादी 6 साल पहले गदाईपुरा निवासी युवक से हुई थी और वहां दोनों किराए के मकान में रहते थे। इस दौरान महिला के दो बच्चे भी हो गए। जिस मकान में महिला और उसके पति रहते थे उसी मकान के दूसरे कमरे में महिला का खास भतीजा यश तोमर भी किराए से रहता था। चाची भतीजे के संबंध के चलते यश का उनके घर आना जाना था और इसी बीच चाची अपने भतीजे को दिल दे बैठी।

 ⁠

Read More: ideaForge Share: ड्रोन डील की खबर से बाजार में हड़कंप! शेयरों में मच गया तूफान, 10% उछाल से झूमे निवेशक 

फिर दोनों के बीच प्यार का परवाना चढ़ने लगा। वह अपने पति और दोनों बच्चों को छोड़कर अपने भतीजे के साथ फरार हो गई। भतीजे ने जैसी मिल में किराए का कमरा लेकर शादी का वादा किया और दोनों लिव इन में रहने लगे। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। 2 साल तक भतीजे ने उसका शोषण करता रहा। जब ज्यादा समय बीत गया तो महिला ने उससे शादी करने की जिद की, लेकिन भतीजा शादी करने से मुकर गया और धमकी देकर उसे अकेला छोड़ फरार हो गया।

Read More: UP Crime: तूझे किसी और का होने नहीं दूंगा.. युवक ने घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को मारी गोली, इस बात से नाराज था प्रेमी 

जब ये बात महिला को पता चला तो भतीजे के द्वारा की गई धोखेबाजी की शिकायत थाने में की। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर धोखेबाज प्रेमी भतीजे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।