Chachi Bhatija Love Story: अपने ही भतीजे को दिल दे बैठी चाची, दो बच्चों को छोड़ रह रही थी साथ में, फिर मिला दर्दनाक धोखा
Chachi Bhatija Love Affair: अपने ही भतीजे को दिल दे बैठी चाची, दो बच्चों को छोड़ रह रही थी साथ में, फिर मिला दर्दनाक धोखा
Chachi Bhatija Love Affair | Photo Credit: IBC24
- शादीशुदा महिला और भतीजे का रिश्ता
- लिव-इन में साथ रहे 2 साल
- शादी का झांसा देकर किया शोषण
ग्वालियर: Chachi Bhatija Love Affair ग्वालियर में शादीशुदा और दो बच्चों की मां अपने खास भतीजे को दिल दे बैठी। फिर पति और दोनों बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी भतीजे के साथ फरार हो गई। भतीजे ने अपने साथ 2 साल तक प्रेमिका चाची को किराए से कमरा लेकर लिव इन में रखा और उसके साथ दुष्कर्म कर शोषण करता रहा। जब महिला ने उससे शादी करने के लिए कहा तो वहां मुकर गया और उसे वहां अकेला छोड़ फरार हो गया। प्रेमी भतीजे के द्वारा दिए गए इस धोखे की शिकायत महिला ने थाने में की। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Chachi Bhatija Love Affair दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र के जेसी मिल निवासी महिला की शादी 6 साल पहले गदाईपुरा निवासी युवक से हुई थी और वहां दोनों किराए के मकान में रहते थे। इस दौरान महिला के दो बच्चे भी हो गए। जिस मकान में महिला और उसके पति रहते थे उसी मकान के दूसरे कमरे में महिला का खास भतीजा यश तोमर भी किराए से रहता था। चाची भतीजे के संबंध के चलते यश का उनके घर आना जाना था और इसी बीच चाची अपने भतीजे को दिल दे बैठी।
फिर दोनों के बीच प्यार का परवाना चढ़ने लगा। वह अपने पति और दोनों बच्चों को छोड़कर अपने भतीजे के साथ फरार हो गई। भतीजे ने जैसी मिल में किराए का कमरा लेकर शादी का वादा किया और दोनों लिव इन में रहने लगे। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। 2 साल तक भतीजे ने उसका शोषण करता रहा। जब ज्यादा समय बीत गया तो महिला ने उससे शादी करने की जिद की, लेकिन भतीजा शादी करने से मुकर गया और धमकी देकर उसे अकेला छोड़ फरार हो गया।
जब ये बात महिला को पता चला तो भतीजे के द्वारा की गई धोखेबाजी की शिकायत थाने में की। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर धोखेबाज प्रेमी भतीजे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



