7 months pregnant woman prisoner escaped from district hospital
This browser does not support the video element.
7 months pregnant woman prisoner escaped from district hospital: छतरपुर। जिला अस्पताल से एक सात माह गर्भवती महिला कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। बता दें कि महिला अपने परिवार के अन्य साथियों के साथ हत्या के प्रयास के मामले 307 के अंतर्गत न्यायालय द्वारा जेल भेजी गई थी। महिला को चिकित्सा के लिए 14 मार्च को जेल के महिला पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज सुबह लगभग 6 बजे महिला कैदी रितु जाटव शौच जाने के बहाने प्रसूता वार्ड के बाथरूम में गई और वहां के खुले जंगले से नीचे कूद गई और उसके बाद धीरे-धीरे चुपचाप जिला अस्पताल के मुख्य गेट से बाहर निकल गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ऐसा बताया जा रहा है उक्त महिला कैदी 7 माह की गर्भवती थी। महिला कैदी रितु जाटव उसी अपराधी दीपू जाटव की पत्नी है, जिसे पर कुछ दिन पहले सिविल लाइन थाना पुलिस के 3 लोगों पर हमला करके गंभीर रूप से घायल करने के आरोप लगे थे। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने दीपू जाटव का घर बुलडोजर उसे जमींदोज कर दिया था। पुलिस पर हमला करने के आरोप में दीपू जाटव समेत छह लोगों पर हत्या के प्रयास व सरकारी कार्य में बाधा की धाराओं में fir दर्ज की गई थी और इसी आरोप में रितु जाटव जेल में थी।
इसी मामले में रितु जाटव जेल में थी, लेकिन चिकित्सीय समस्या के चलते उसे जिला अस्पताल में 14 मार्च को भर्ती कराया गया था और 15 मार्च की सुबह 6:00 बजे वह मौका पाते ही बाथरूम से बाहर कूद कर फरार हो गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। अब जिला जेल की पुलिस व जिला पुलिस बल उसकी तलाश में जुटा हुआ है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें