Nainagiri Jain Temple Theft: नैनागिरि जैन मंदिर में एक बार फिर बड़ी चोरी! कटर से दानपात्र काटे, लाखों की नकदी लेकर फरार
Nainagiri Jain Temple Theft: नैनागिरि जैन मंदिर में एक बार फिर बड़ी चोरी! कटर से दानपात्र काटे, लाखों की नकदी लेकर फरार
Nainagiri Jain Temple Theft | Image Source | IBC24
- छतरपुर- नैनागिरि जैन मंदिर में चोरी,
- रात के मंदिर में कटर से काटी दानपेटी,
- CCTV कैमरे में कैद हुए चोर,
छतरपुर: Nainagiri Jain Temple Theft: छतरपुर जिले के प्रतिष्ठित जैन तीर्थ नैनागिरि में आस्था एक बार फिर असुरक्षित साबित हुई। शनिवार की रात करीब ढाई बजे, सन्नाटे में चोरों ने चौबीसी जिनालय के भीतर घुसकर कटर मशीन से ताले तोड़े, दानपात्र काटे और लाखों की नगदी समेट कर फरार हो गए। यह पूरी वारदात मंदिर परिसर के सीसीटीवी कैमरों में साफ-साफ रिकॉर्ड हुई है 2023 में भी इसी मंदिर में चोरी हुई थी । इसके खिलाफ जैन समाज ने जगह-जगह प्रदर्शन किए थे मुख्यमंत्री तक ज्ञापन पहुँचाए गए थे। लेकिन उस घटना में भी कार्रवाई अधूरी रही जिससे चोरों के हौसले और बुलंद हो गए।
Read More : Raisen Train Accident: बड़ा रेल हादसा टला, स्टेशन के पास ही पटरी से उतरी ट्रेन की बोगियां, मचा हड़कंप
Nainagiri Jain Temple Theft: सीसीटीवी फ़ुटेज के अनुसार चोर रात करीब 2:30 बजे चौबीसी जिनालय में दाख़िल हुए। वे मंदिर नं. 40 में लगभग एक घंटे तक कटर मशीन चलाते रहे। दो गुल्लक काटी गईं दो शाकलों को तोड़ा गया। मंदिर नं. 36 को भी निशाना बनाया गया लेकिन असफल होने पर चोर पुनः मंदिर नं. 40 पर लौटे। चोरों ने मंदिर के बगल से बिजली कनेक्शन लिया और निर्बाध रूप से कटर चलाया। जब मशीन की आवाज़ तेज़ हुई, तब जाकर चौकीदार जागा और नगर रक्षक व ट्रस्ट प्रबंधक को फ़ोन कर सूचना दी।
Nainagiri Jain Temple Theft: घटना की जानकारी मिलते ही बकस्वाहा थाना प्रभारी सुनीता बिंदुआ सुबह 4 बजे मौके पर पहुँचीं। फिर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड के साथ जाँच शुरू हुई। दोपहर 12 बजे एसडीओपी रोहित अलावा और 1:30 बजे स्वयं छतरपुर एसपी अगम जैन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी अगम जैन ने कहा की घटना को गंभीरता से लिया गया है। संदिग्ध गतिविधियों को लेकर टीमें गठित की गई हैं। पूर्व की चोरी की भी जाँच होगी और बल में वृद्धि की जाएगी। प्रबंधक शिखरचंद जैन ने ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति चोरों की सटीक जानकारी देगा, उसे 21,000 रुपए नक़द इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Facebook



