Chhindwara Cough Syrup Case: जहरीली कफ सिरप से एक और बच्चे की मौत, 24 घंटों में 3 मासूमों ने तोड़ा दम, 17 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

जहरीली कफ सिरप से एक और बच्चे की मौत, 24 घंटों में 3 मासूमों ने तोड़ा दम, Another child dies from toxic cough syrup, 3 children die in 24 hours

Chhindwara Cough Syrup Case: जहरीली कफ सिरप से एक और बच्चे की मौत, 24 घंटों में 3 मासूमों ने तोड़ा दम, 17 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा
Modified Date: October 8, 2025 / 12:10 am IST
Published Date: October 7, 2025 9:42 pm IST

छिंदवाड़ा Chhindwara Cough Syrup Case: जिले में ज़हरीली कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को नागपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान एक और बच्चे की मौत हो गई। बीते 24 घंटों में इस खतरनाक सिरप के सेवन से कुल 3 और बच्चों ने दम तोड़ दिया है। इस तरह अब तक इस हादसे में मृत बच्चों की संख्या बढ़कर 17 हो चुकी है। वहीं, नागपुर में अब भी 5 बच्चे जहरीले कफ सिरप के असर से जूझ रहे हैं और उनका इलाज गंभीर निगरानी में चल रहा है।

Chhindwara Cough Syrup Case: बता दें कि नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में जहरीले कफ सिरप से प्रभावित कई बच्चों का इलाज चल रहा है। राज्य सरकार ने इन बच्चों के इलाज का खर्च वहन करने का ऐलान किया है। प्रभावित बच्चों के उपचार की समुचित व्यवस्था एवं सतत पर्यवेक्षण के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी और चिकित्सकों की संयुक्त टीम नागपुर में तैनात की गई है।

 ⁠

एक्शन मोड पर सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छिंदवाड़ा प्रकरण के संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद छिंदवाड़ा के ड्रग इंस्पेक्टर (औषधि निरीक्षक) गौरव शर्मा, जबलपुर के औषधि निरीक्षक शरद कुमार जैन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) के उप संचालक शोभित कोस्टा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य का तबादला किया गया है। सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा प्रकरण में सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही दुकानों में मौजूद स्टॉक जब्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों में जिन परिवारों ने यह दवा ली है, उनके घरों से दवा रिकवर करने के लिए सघन अभियान चलाया जाए।

 

 इन्हें भी पढ़ेंः 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।