Coldrif Cough Syrup Case: जहरीले कफ सिरप मामले में एक और बड़ा एक्शन, आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की पत्नी का मेडिकल स्टोर लाइसेंस निरस्त

जहरीले कफ सिरप मामले में एक और बड़ा एक्शन, Chhindwara Cough Syrup Case: Medical store license of accused Dr. Praveen Soni's wife cancelled

Coldrif Cough Syrup Case: जहरीले कफ सिरप मामले में एक और बड़ा एक्शन, आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की पत्नी का मेडिकल स्टोर लाइसेंस निरस्त

Coldrif Cough Syrup Case. Image Source- IBC24


Reported By: Ajay Dwivedi,
Modified Date: October 8, 2025 / 12:10 am IST
Published Date: October 7, 2025 8:09 pm IST

छिंदवाड़ाः Coldrif Cough Syrup Case: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत मामले में एक्शन जारी है। इस बीच अब मामले के आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की पत्नी के मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। औषधि प्रशासन विभाग ने यह कार्रवाई की है। यह कार्रवाई औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली 1945 के नियम 66 (1) के तहत की गई है। औषधि निरीक्षक दल को 3 अक्टूबर 2025 को किए गए निरीक्षण में प्रतिष्ठान में कई गंभीर अनियमितताएं मिली थी। जिसके बाद संचालिका ज्योति सोनी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब नहीं आने के बाद लाइसेंस रद्द कर दिया गया। दुकान में दवाओं की क्रय-विक्रय बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से अब तक 14 बच्चों की मौत हो गई है। इस मामले में परासिया में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उन्हें निलंबत भी किया गया है। डॉ. सोनी पर आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर निजी क्लीनिक में मरीजों को वही सिरप प्रिस्क्राइब कर रहे थे, जिसके पीने से बच्चों की जान चली गई। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि कफ सिरप में जहरीले केमिकल थे। इस मिलावट से बच्चों को गंभीर रिएक्शन हुए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टर प्रवीन सोनी पर आरोप है कि उन्होंने बिना पूरी जांच के इस सिरप को कई बच्चों को प्रिस्क्राइब कर दिया।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।