Chhindwara Cough Syrup Latest News: लगातार बढ़ रही कफ सिरप से जान गंवाने वाले बच्चों की संख्या, अब तक 14 मासूमों ने तोड़ा दम, इतने बच्चों का इलाज जारी

Chhindwara Cough Syrup Latest News: So far 14 innocent people have died due to cough syrup

Chhindwara Cough Syrup Latest News: लगातार बढ़ रही कफ सिरप से जान गंवाने वाले बच्चों की संख्या, अब तक 14 मासूमों ने तोड़ा दम, इतने बच्चों का इलाज जारी
Modified Date: October 6, 2025 / 12:00 am IST
Published Date: October 5, 2025 4:35 pm IST

छिंदवाड़ा: Chhindwara Cough Syrup Latest News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में किडनी फेलियर से प्रभावित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार अब तक इस बीमारी के कारण 14 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं, 8 बच्चे जिनकी हालत गंभीर है, उनका नागपुर में इलाज जारी है।

दवा लिखने वाले डॉक्टर के खिलाफ एक्शन

Chhindwara Cough Syrup Latest News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में इस कफ सिरप के कारण हुई बच्चों की मौत के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने डॉक्टर प्रवीण सोनी को छिंदवाड़ा के परासिया से गिरफ्तार किया है। डॉक्टर प्रवीण सोनी परासिया के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ हैं। सर्दी और बुखार से पीड़ित बच्चों के की दवाइयों में उन्होंने कोल्ड्रिफ कफ सिरप पिलाने का सुझाव दिया था। इसी कफ सिरप के सेवन के बाद कई बच्चे बीमार गंभीर रूप से बीमार हो गए और उनकी मौत हो गई।

 ⁠

जांच रिपोर्ट में सामने आई ये बात

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार को तमिलनाडु औषधि नियंत्रण विभाग से शनिवार को एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया कि जांच में जो सैंपल भेजा गया था, वह मिलावटी था। इस सिरप में 48.6 प्रतिशत डाइएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया है। बताया जाता है कि एंटी-फ्रीज और ब्रेक फ्लूइड्स में इस्तेमाल होने वाला डीईजी, निगलने पर किडनी फेल होने से मौत होने का खतरा बना रहता है। 

 



लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।