Chhindwara News: सड़क पर उतरे कलेक्टर एसपी, दुर्घटना से बचाव के लिए गुलाब का फूल और हेलमेट बांट कर लोगों को किया जागरूक

Chhindwara News: सड़क पर उतरे कलेक्टर एसपी, दुर्घटना से बचाव के लिए गुलाब का फूल और हेलमेट बांट कर लोगों को किया जागरूक

Chhindwara News: सड़क पर उतरे कलेक्टर एसपी, दुर्घटना से बचाव के लिए गुलाब का फूल और हेलमेट बांट कर लोगों को किया जागरूक

Chhindwara News

Modified Date: February 8, 2024 / 10:55 am IST
Published Date: February 8, 2024 10:55 am IST

अजय द्विवेदी,छिंदवाड़ा।

Chhindwara News: छिंदवाड़ा में हमेशा पुलिस सख्त और नियम कानून से काम करने के लिए जानी जाती है लेकिन उसका सामाजिक मूल्य भरा चेहरा तब सामने दिखाई दिया जब कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा शहर की सर्वाधिक व्यस्त सड़क मॉडल रोड पर दिखाई दिए। उन्होंने राहगीरों को दुर्घटना से बचाव के उपाय सुझाए दिए। जिसमें ‘जिंदगी अनमोल है दुर्घटना से बचाव जरूरी है। हेलमेट पहनना और चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट बांधने की बात कहते हुए सख्त कार्रवाइयों की जगह सहजता और विनम्र के भाव से आम जनों से चर्चा और बातचीत की है।

Read More: Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पहुंचेगी छत्तीसगढ़, रेंगालपाली गांव में आम सभा को करेंगे संबोधित 

 ⁠

Chhindwara News: दरअसल, शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं से मृत्यु संख्या बढ़ी है जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने यातायात जागरूकता के लिए विशेष पहल आरंभ की है जिसका समर्थन कर कलेक्टर मनोज पुष्प ने भी सड़क पर उतरकर आम जनों से समझाइए देते हुए जागरूक किया है। समाज सेवी संगठनों के साथ मिलकर पुलिस ने यह मुहिम शुरू की है। जिसका शहर वासियों के ओर से भी अच्छा प्रतिशत मिल रहा है। आमजन हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चला रहे हैं और सीट बेल्ट लगाकर चौपहिया वाहन की सवारी कर रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों को भी समाजसेवी संगठन सम्मानित कर रहे हैं जो नियम कानून के दायरे में रहकर वाहन चला रहै हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में