कमलनाथ के मन में क्या..? एक तरफ बीजेपी पर भड़के, दूसरी तरफ कही विदा लेने की बात

कमलनाथ के मन में क्या..? एक तरफ बीजेपी पर भड़के, दूसरी तरफ कही विदा लेने की बात Kamal Nath ne kyu kahI vida lene ki baat

  •  
  • Publish Date - February 28, 2024 / 08:00 PM IST,
    Updated On - February 28, 2024 / 08:06 PM IST

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव अब बेहद नजदीक है। सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं, पार्टियों में दल-बदल का दौर भी जारी है। मध्यप्रदेश में बीते दिनों कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरों से राजनीति काफी गरमाई थी। हालांकि अब ये बात साफ हो गई है कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। इसी बीच एक और बयान ने सवाल खड़े कर दिए हां की आखिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने विदा लेने की बात क्यों कही?

Read More: पूर्वांचल के पूर्व मंत्री छोड़ सकते हैं अखिलेश का साथ, ये सीट कांग्रेस को देने पर खुलकर जताई नाराजगी  

दरअसल,  दिल्ली से लौटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचें, जहां वो भावुक होकर अपने विदा होने की बात कहते दिखें। कमलनाथ ने कहा कि आपने मुझे इतने सालों तक प्यार और विश्वास दिया। कमलनाथ को आप विदा करना चाहते हैं, ये तो आपकी मर्जी है। मैं विदा होने के लिए तैयार हूं। मैं अपने आप को थोपना नहीं चाहता।” कमलनाथ ने आगे कहा, कि भाजपा से डरिएगा मत बस 6 हफ्ते की बात है। बीजेपी छलावा करती है। आप लोगों को भविष्य के लिए वोट करना हैं। आप लोगों ने एक टीम बनाई है। आज के जो युवा हैं उन्हें बनी बनाई टीम मिली है जबकि जो बुजुर्ग बैठे हैं उन्होंने टीम बनाई है। मुझे उम्मीद है कि आप लोगों से ऐसे ही प्यार मिलता रहेगा।”

 

वहीं, बीते मंगलवार को बीजेपी में जाने के सवाल पर कमलनाथ भड़क गए थे और कहा था कि क्या ये बात मेरे मुंह से सुनी? राम मंदिर को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, कि ‘क्या राम मंदिर का पट्टा बीजेपी के पास है, ये तो आपका ओर मेरा है, आपके पैसों से बना है, कोर्ट ने अपना जजमेंट दिया सरकार ने बनाया।’ कमलनाथ ने आगे कहा, कि “14 साल पहले हनुमान मंदिर बनवाया और कोई सरकारी जमीन में नहीं मैंने अपनी जगह पर बनाया, क्या ऐसा मंदिर है कहीं और? ये हमें धर्म का पाठ पढ़ाएंगे।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp