कोरोना को लेकर सरकार उठा सकती है कड़े कदम, सीएम शिवराज मंत्रियों के साथ कर रहे समीक्षा

कोरोना को लेकर सरकार उठा सकती है कड़े कदम, सीएम शिवराज मंत्रियों के साथ कर रहे समीक्षा! CM Shivraj Singh Taking Review Meeting on Corona

  •  
  • Publish Date - December 24, 2021 / 03:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

भोपाल: CM Shivraj Singh Taking Review Meeting देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। हाला​त को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगा दिया है। मध्यप्रदेश में हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते सीएम शिवराज ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा हो रही है और सरकार बड़े कदम उठा सकती है। बैठक के दौरान प्रदेश में प्रतिबंधों को लेकर भी चर्चा होगी।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

CM Shivraj Singh Taking Review Meeting बता दें कि मध्यप्रदेश में 37 दिन बाद फिर नाइट कर्फ्यू की शुरुआत हो गई है। यहां रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर रोक रहेगी। वैक्सीन के दोनों डोज न लगवाने वालों की कई जगह एंट्री बैन रहेगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसका असर नए साल के जश्न पर पड़ना तय है। इससे पहले सरकार ने 17 नवंबर को कोरोना की सभी पाबंदियां हटा ली थीं।

Read More: कारोबारी के घर से अब तक 150 करोड़ कैश जब्त, 8 मशीनें 24 घंटे में भी नहीं गिन पाईं नोट.. गिनती अब भी जारी.. वीडियो वायरल