सीएम शिवराज सिंह ने दी गुरू पूर्णिमा की बधाई, पहली बार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मनाया जा रहा पूर्णिमा उत्सव

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर  मध्यप्रदेश में  पहली बार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी ऑनलाइन शामिल होंगे, इस पर्व पर 13 जुलाई को उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

सीएम शिवराज सिंह ने दी गुरू पूर्णिमा की बधाई, पहली बार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मनाया जा रहा पूर्णिमा उत्सव

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत से गदगद हुए सीएम शिवराज : CM Shivraj stunned by BJP's bumper victory in urban body elections

Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: July 13, 2022 11:22 am IST

 full moon festival celebrated by Higher Education Department : भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों  को बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही मध्यप्रदेश में आज कई जगहों पर चल रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों  को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़े:मंत्री कवासी लखमा ने की इस इलाके से नई रेल सेवा की मांग, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री ने की मतदान करने की अपील

full moon festival celebrated by Higher Education Department : मुख्यमंत्री ने कहा, लोकतंत्र में मतदान करना हमारा परम कर्तव्य है इसलिए आज मतदान जरूर करें और अपने मत का उपयोग करें क्योंकि आज  आपके मतदान से नगर सरकार बनेगी जो आने वाले 5 साल तक आपके कल्याण और नगर  विकास का काम करेगी  इसलिए सही नगर सरकार चुनने के लिए आज मतदान करना न भूले ।

 ⁠

ये भी पढ़े: ओडिशा में भारी बारिश से भूस्खलन, मुख्य सड़कों पर जलजमाव

उज्जैन में  राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

full moon festival celebrated by Higher Education Department :गुरु पूर्णिमा के अवसर पर  मध्यप्रदेश में  पहली बार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी ऑनलाइन शामिल होंगे, इस पर्व पर 13 जुलाई को उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जिसमें आचार्य सांदीपनि के वंशज ज्योतिषाचार्य पण्डित आनंद शंकर व्यास, इतिहासवेत्ता भगवतीलाल राजपुरोहित विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे, वही उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि विभाग द्वारा पहली बार गुरू पूर्णिमा पर ऐसा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली उज्जैन के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्यक्रम किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगभग सपाट खुला रुपया

गुरु पूर्णिमा का महत्व

full moon festival celebrated by Higher Education Department: वही हिंदू पंचाग के अनुसार गुरु पूर्णिमा पर्व 13 जुलाई को प्रातः काल 04 बजे से शुरू होगी, जो 13 जुलाई की रात 12 बजकर 06 मिनट तक रहेगी.।गुरु पूर्णिमा के दिन ही वेदों के रचयिता महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इसलिए गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पूजा और दान पुण्य का विशेष महत्व है.।


लेखक के बारे में