CM शिवराज लेंगे नवनियुक्त शिक्षकों की क्लास, कार्यक्रम में 22 हजार नवनियुक्त शिक्षक होंगे शामिल
CM Shivraj will take class of newly appointed Teachers: मध्यप्रदेश में नवनियुक्त शिक्षकों की सीएम शिवराज सिंह क्लास लेंगे।
Actor Aamir Raza Hussain passed away
CM Shivraj will take class of newly appointed Teachers : भोपाल। मध्यप्रदेश में नवनियुक्त शिक्षकों की सीएम शिवराज सिंह क्लास लेंगे। नवनियुक्त शिक्षकों से सीएम शिवराज संवाद करेंगे। उसके बाद प्रशिक्षण सीएम शिवराज देंगे। आज यह आयोजन सीएम हाउस में होगा। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग का आयोजन होगा। 22 हजार नवनियुक्त शिक्षक शामिल होंगे। बता दूं कि पहले भेल ग्राउंड में यह कार्यक्रम में होना था।

Facebook



