Amrawara by-election: कांग्रेस ने सेल्समैन पर जताया भरोसा, अमरवाड़ा सीट के लिए बनाया प्रत्याशी, जानें कौन हैं धीरेंद्र शाह

कांग्रेस ने सेल्समैन पर जताया भरोसा, अमरवाड़ा सीट के लिए बनाया प्रत्याशी, Congress expressed trust in salesman, made him candidate for Amarwara seat

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 07:08 PM IST,
    Updated On - June 20, 2024 / 12:04 AM IST

छिंदवाड़ाः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने यहां से धीरेंद्र शाह को प्रत्याशी बनाया है। धीरेंद्र दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। वे सेल्समैन के रूप में सेवा दे रहे थे। पार्टी उनके इस्तीफे का इंतजार कर रही थी। उनके नौकरी से इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस ने उनके नाम पर मुहर लगाते हुए प्रत्याशी बनाया है।

Read More: MP News: मध्यप्रदेश में राज्यमंत्री की कार का एक्सीडेंट, आपस में ही भिड़ी काफिले की गाड़ियां, बाल-बाल बची इन नेताओं की भी जान 

एमपी के छिंदवाड़ा जिले की सबसे महत्वपूर्ण अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 21 जून तक नामंकन दाखिल किए जा सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने 10 जुलाई को अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख तय की है। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी। बीजेपी ने यहां से कांग्रेस छोड़कर आए कमलेश शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देव रावेन भलावी को मैदान में उतारकर मुकाबला त्रिकोणीय जरूर बना दिया है।

Read More : कुछ दिन बाद पलटेगी इन राशियों की किस्मत, राहु करेंगे मालामाल, अचानक होगा धन का लाभ 

क्या है अमरवाड़ा का सियासी समीकरण

अमरवाडा विधानसभा सीट के सियासी समीकरणों पर बीजेपी लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को ढहा चुकी है। लोकसभा चुनाव में अमरवाड़ा विधानसभा में बीजेपी को 15000 से ज्यादा वोट मिले हैं। अमरवाड़ा विधानसभा में 9 बार कांग्रेस जीती है, जबकि बीजेपी को सिर्फ दो बार जीती मिली है। हालांकि 2003 में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी यहां जीत दर्ज की थी। 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर कमलेश शाह ने बीजेपी प्रत्याशी को 25 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने से अमरवाड़ा सीट खाली हुई है। कमलेश शाह लगातार तीन बार कांग्रेस के टिकट पर अमरवाड़ा से जीत चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp