MP News
रायसेनः MP News मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की कार हादसे की शिकार हो गई है। उनकी कार स्टाफ के ही वाहन से टकरा गई। हादसे में स्वास्थ राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बाल-बाल बच गए। वहीं अन्य लोगों को लेकर कोई हताहत की खबर नहीं आई है।
MP News मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार में स्वास्थ राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटले बुधवार को एक बैठक में शामिल होने के बाद सर्किट हाउस जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार स्टाफ के अन्य वाहन से टकरा गई। हादसे के वक्त कार में राज्यमंत्री के अलावा विधायक और पूर्व मंत्री मौजूद थे। इस हादसे में सभी लोग बाल-बाल बच गए। यह पूरी घटना रायसेन जिले की सांची रोड की है।
Read More : NEET Scam: ‘AAP’ ने नीट में हुई धांधली के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, बताया ‘राष्ट्रीय अपमान’