आज होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक, संविदा नियुक्ति समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
Contract appointment in MP, meeting on pension : आज होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक, संविदा नियुक्ति समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
India News 4 April Live Update
भोपाल। contract appointment in MP : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट की बैठक लेंगे। आज शाम 5.30 बजे शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कैबिनेट में मध्यप्रदेश में हुक्का लाउंज को बंद करने की तैयारी का बिल भी पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में सड़क पर आवारा पशु मिलने पर जुर्माना होगा इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में नपा विधि संशोधन विधेयक पेश होगा। अनुपूरक बजट पर कैबिनेट में चर्चा होगी। इन सभी मुद्दों की जानकारी कैबिनेट में दी जाएगी। साथ ही मप्र में निवेश बढ़ाने की कवायद पर भी चर्चा होगी। होशंगाबाद के बाबई में उद्योगों के लिए दी जमीन जाएगी। संसदीय कार्य विभाग में संविदा नियुक्ति, जल संसाधन में विभाग में 8 कर्मचारियों की पेंशन रोके जाने संबंधी प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।

Facebook



