Mandla News: गाय की हत्या, पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने उतारा मौत के घाट, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mandla News: गाय की हत्या, पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने उतारा मौत के घाट, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mandla News | Photo Credit: IBC24
- आपसी रंजिश के चलते महिला की गाय को पत्थरों से कुचलकर हत्या
- आरोपी वे़दसिंह गिरफ्तार
- गौहत्या प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज
मंडला: Mandla News जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम रूसा से गौहत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आपसी रंजिश के चलते एक युवक ने एक महिला की गाय को चोरी कर पत्थरों से कुचलकर मार डाला। पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर गौहत्या प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Mandla News जानकारी के मुताबिक, ग्राम रूसा निवासी महिला मायाबाई और आरोपी वेदसिंह के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी विवाद और रंजिश के चलते आरोपी वेदसिंह ने गत दिवस मायाबाई के घर में बंधी उसकी गाय की चोरी की। इसके बाद, उसने गाय की पत्थरों से कुचलकर निर्ममता से हत्या कर दी।
गौहत्या की जानकारी जब मायाबाई को मिली तो उसने तत्काल बिछिया थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी वेदसिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी वेदसिंह के खिलाफ गौहत्या प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर जांच की जा रही है कि कहीं इस मामले में कोई और भी आरोपी तो शामिल नहीं है। पुलिस की जांच जारी है।

Facebook



