Karwa Chauth Video: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, पूजा का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Karwa Chauth Video: आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में दो महिलाओं ने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। युवक ने दोनों पत्नियों का व्रत

Karwa Chauth Video: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, पूजा का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Karwa Chauth Video/Image Credit: @pawanks1997 X Handle

Modified Date: October 12, 2025 / 03:02 pm IST
Published Date: October 12, 2025 3:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • करवा चौथ पर आगरा से सामने आया हैरान करने वाला मामला।
  • आगरा में एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा व्रत।
  • दोनों पत्नियों ने साथ में निभाई करवा चौथ की रस्में।

Karwa Chauth Video: आगरा: करवा चौथ का त्योहार को विश्वास, प्रेम और समर्पण का प्रतिक माना जाता है, लेकिन कई बार ऐसी खबरे भी सामने आती है जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। उत्तर प्रदेश के आगरा से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल, एक युवक की लंबी उम्र के लिए उसकी दो पत्नियों ने करवा चौथ का व्रत रखा और दोनों ने साथ में ही पूजा भी की। दोनों के व्रत खोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का केंद्र बन गया।

यह भी पढ़ें: Meerut News: शव की चिता से निकाले अधजले अंग, फिर तांत्रिक करने लगा ये भयानक कांड, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

पति ने खुलवाया दोनों पत्नियों का व्रत

Karwa Chauth Video:  मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला बिहारी इलाके का है। इस इलाके में रहने वाले रामबाबू निषाद की दो पत्नियां शीला देवी और मन्नू देवी एक ही घर में रहती है। करवा चौथ के दिन दोनों ने मिलकर व्रत रखा, चांद को अर्घ्य दिया और पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोला। जब लोगों ने इस नज़ारे को देखा तो सभी हैरान रह गए।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Gurugram Crime News: मुठभेड़ के बाद बंबीहा गिरोह के दो शार्पशूटर गिरफ्तार, इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल

शादी के बाद दूसरी लड़की से हुआ प्यार

Karwa Chauth Video:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रामबाबू की शादी 10 साल पहले शीला देवी से हुई थी, जिनसे उनके बच्चे भी हैं। शादी के कुछ सैलून बाद रामबाबू को मन्नू देवी से प्यार हो गया। बातचीत के सिलसिले ने धीरे-धीरे रिश्ते का रूप ले लिया। इसके बाद दोनों ने मंदिर में विवाह कर लिया। इन सब के बीच सबसे ख़ास बात ये रही कि, रामबाबू की पहली पत्नी शीला देवी ने इस रिश्ते का विरोध नहीं किया, बल्कि मन्नू को खुले दिल से स्वीकार किया। आज दोनों महिलाएं एक-दूसरे को बहन की तरह मानती हैं और एक ही परिवार में हंसी-खुशी रहती हैं।

यह भी पढ़ें: Wild Boar Issue Kerala: ‘जंगली सूअर का मांस खाने की इजाजत दे सरकार’, कृषि मंत्री ने किया केंद्र सरकार से चौंकाने वाला मांग, जिसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे

रामबाबू और मन्नू देवी ने कही दिल छू लेने वाली बात

Karwa Chauth Video:  रामबाबू की दूसरी पत्नी मन्नू देवी ने कहा कि, ‘हम दोनों ने मिलकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है, क्योंकि हमने एक-दूसरे को परिवार की तरह अपना लिया है।’ शीला देवी के बच्चों को भी मन्नू अपना मानती हैं। वहीं रामबाबू निषाद ने कहा कि, ‘जहां सच्चा प्यार होता है, वहां झगड़े की कोई जगह नहीं होती।’ उनका घर इस बात की मिसाल बन गया है कि रिश्तों की मजबूती परंपराओं से नहीं, बल्कि आपसी सम्मान और समझ से तय होती है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.