दबंगों के हौसले बुलंद, बाहर से ताला लगाकर घर को किया आग के हवाले, पड़ोसियों की मदद से लोगों ने बचाई जान
Dabangs raised their spirits, set the house on fire by locking from outside, people saved their lives with the help of neighbors
जबलपुर : शहर में दबंग अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, उन्हे पुलिस का जरा भी खौफ नहीं। दरअसल मामला जबलपुर के मझौली की इंद्राना पुलिस चौकी इलाके का है, जहां इंद्राना गांव के रहने वाले बर्मन परिवार के घर में दबंगों ने बाहर से ताला लगाकर आग लगा दी, परिवार के लोंगो ने किसी तरह पड़ोसियों को बुलाकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
बता दें कि दबंगों ने पहले दिन में घर के बाहर धमकी भरा एक पर्चा चस्पा किया और फिर रात में घर के बाहर दरवाजों पर ताला लगाकर घर को आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए। पीड़ित घर मालकिन अनिता बाई ने बताया कि आरोपी धमकी भरे पर्चे में उसके लड़के की पत्नी को छोड़ देने की बात कह रहे हैं, फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोंगो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



