Damoh Action Bulldozer: कसाई मंडी में चला प्रशासन का बुलडोजर, मवेशियों की हड्डी मिलने वाले अवैध गोदाम को किया जमीदोंज
Damoh Action Bulldozer: कसाई मंडी में चला प्रशासन का बुलडोजर, मवेशियों की हड्डी मिलने वाले अवैध गोदाम को किया जमीदोंज
Damoh Action Bulldozer
दमोह कि कसाई मंडी मे चला प्रशासन का बुलडोजर, मवेसियो कि हड्डी मिलने वाली अबैध गोदाम को किया गया ध्वस्त एंकर –
दमोह।Damoh Action Bulldozer: दमोह के कसाई मंडी में सुबह तड़के आज दमोह पुलिस और प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंच गए जहां उन्होंने 40 टन से अधिक मवेशियों की हड्डी मिलने वाली गोदाम को जमीदोंज कर दिया गया। वहीं इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासन समेत नपा का अमला मौजूद रहा। मालूम हो कि दमोह गौ हत्या का का गढ़ बन चुका है। हिन्दू संगठनों के द्वारा लगातार ही दमोह प्रशासन और पुलिस पर गौ हत्या करने वालों का सहयोग करने के आरोप लगाए जा रहे थे।
Damoh Action Bulldozer: वहीं बीते दिनों हिन्दू संगठनों कि सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कसाईं मंडी मे दबिस देते हुए करीब 40 टन से अधिक मवेशियों कि हड्डी गोदाम में भरी पकड़ी थी,जिसे आरोपियों के द्वारा एक मिनी ट्रक के माध्यम से डिस्पोजल करने कि तैयारी कि जा रही थी, लेकिन मौके पर कोतवाली पुलिस और दमोह CSP अभिषेक तिवारी ने मौके पर पहुंचकर हड्डी और आरोपियों को वाहन समेत हिरासत में ले लिया था,उसे गोदाम को आज सुबह तड़के दमोह प्रशासन ने मौके पर जाकर ध्वस्त कर दिया। वहीं इस दौरान दमोह SDM आर एल बागरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, CSP अभिषेक तिवारी और नपा CMO सहित भरी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Facebook



