Damoh news: रात के अंधेरे में सांसद के बंगले के सामने असामाजिक तत्वों ने किया ये कांड, CCTV में कैद हुई वारदात
रात के अंधेरे में सांसद के बंगले के सामने असामाजिक तत्वों ने किया ये कांड, CCTV में कैद हुई वारदात Antisocial elements did this incident in front of MP's bungalow
Antisocial elements tore the banner of Lodhi Samaj in front of MP Prahlad Patel's bungalow
Antisocial elements did this incident in front of MP’s bungalow : दमोह। दमोह सांसद तथा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बंगला के सामने लगे लोधी समाज के बैनर को असामाजिक तत्वों ने रात मे फाड़ दिया, जिससे लोधी समाज के लोगो मे काफ़ी आक्रोश है। मामले की शिकाय़त लोधी समाज के लोगों ने जाकर कोतवाली थाना मे कि, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read more: पूर्व विधायक के घर के बाहर बदमाशों ने मचाया उत्पात, ईंट-पत्थरों से की तोड़फोड़, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
मामले में जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि, 20 मार्च 2022 को रानी अवंती बाई की पुण्यतिथि मनाने हेतु लोधी समाज के बैनर पोस्टर सभी स्थानों पर लगाए गए थे, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से बेलाताल रोड पर लगे बैनर को फाड़ कर अलग-अलग कर दिया। बता दे कि जिस स्थान पर यह बैनर पोस्टर फाड़ा गया है, उसी जगह पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का बंगला तथा दमोह कलेक्टर का बंगला है। इसके बावजूद भी असामाजिक तत्वों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।
Read more: विवादों में आया मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुस्लिम युवक से कराई आदिवासी लड़की की शादी, बीजेपी ने लगाया लव जिहाद का आरोप
कुछ लोग राजनैतिक रूप दे रहे हैं। हलांकि घटना कि सूचना लगते ही तत्काल कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आम जन के सहयोग से तुरंत नया बैनर लगवा दिया गया है, ताकि मामला बड़े न। अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस इस तरफ लगे हुए सभी cctv कैमरे खंगाल रही है, ताकि जल्द ही आरोपी तक पुलिस पहुंच सके।

Facebook



