शीतलहर की चपेट में प्रदेश! अब इस जिले के स्कूल खुलने के समय में हुआ बदलाव, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
Changes in school timings in MP Damoh district : दमोह कलेक्टर ने जिले के समस्त स्कूल के समय में बदलाव किया है।
Changes in school timings in MP Damoh district : दमोह। प्रदेश में लगातार ठंड बढती जा रही है। कई जिलों के कलेक्टर ने स्कूल समय में परिवर्तन कर दिया है। होशंगाबाद, हरदा और अब दमोह कलेक्टर ने जिले के समस्त स्कूल के समय में बदलाव किया है। जिले के सभी स्कूल अब प्रात:काल 9 बजे से लगेंगे। कलेक्टर ने यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर लिया है। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए मान्य होगा।


Facebook



