Girl Boy in Obscene Situation: शिवा शर्मा बनकर लॉज में रुका था युवक, संदिग्ध हालात में युवती संग रंगे हाथों पकड़ा… असली नाम खुलते ही मच गया हड़कंप!

शिवा शर्मा बनकर लॉज में रुका था युवक...Girl Boy in Obscene Situation: A young man was staying in a lodge posing as Shiva Sharma

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 03:19 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 03:19 PM IST

Girl Boy in Obscene Situation | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • लॉज में समुदाय विशेष के युवक के साथ युवती को पकड़ा,
  • संदिग्ध परिस्थि में स्थानीय लोगों ने पकड़ा,
  • लॉज में शिवा शर्मा के नाम से रुका था युवक,

दमोह: Girl Boy in Obscene Situation: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लॉज में समुदाय विशेष के युवक को एक युवती के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़े जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों को जब लॉज में संदिग्ध गतिविधियों की आशंका हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक और युवती को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी।

Read More : Petrol Diesel Price News Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुआ बदलाव, टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें रेट

Girl Boy in Obscene Situation: जानकारी के अनुसार युवक ने लॉज में शिवा शर्मा के नाम से कमरा बुक किया था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का रहने वाला है। युवती की पहचान भी पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक-युवती को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।

Read More : Bsc Final Exam Cheating News: जन्मदिन पूछी तो सच उगल बैठी! बीएससी फाइनल परीक्षा में नकल का भंडाफोड़, एक फर्जी छात्रा समेत 7 छात्र पकड़े गए

Girl Boy in Obscene Situation: इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार लॉज में पहले भी इस प्रकार की गतिविधियों की आशंका जताई जा चुकी है, लेकिन पहली बार किसी को रंगे हाथों पकड़ा गया है। पुलिस ने लॉज संचालक से भी पूछताछ शुरू कर दी है कि बिना उचित पहचान पत्र के कमरा कैसे बुक किया गया।

"दमोह लॉज में युवक-युवती पकड़े जाने" की घटना में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने युवक के खिलाफ फर्जी नाम से कमरा बुक करने और अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

"दमोह लॉज में संदिग्ध गतिविधियों" की सूचना किसने दी?

स्थानीय लोगों ने लॉज में हो रही संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दी थी।

क्या "लॉज संचालक" के खिलाफ भी कोई कार्रवाई हुई है?

जी हां, लॉज संचालक से पूछताछ की जा रही है और यह जांचा जा रहा है कि बिना पहचान पत्र के कमरा क्यों दिया गया।

"युवती की पहचान" क्या हुई है?

युवती की पहचान पुलिस द्वारा की जा रही है, अभी तक पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

क्या "लॉज में पहले भी ऐसी घटनाएं" हुई हैं?

स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले भी लॉज में इस प्रकार की गतिविधियों की आशंका जताई गई थी, लेकिन यह पहला मौका है जब किसी को मौके पर पकड़ा गया है।