Publish Date - May 2, 2025 / 03:19 PM IST,
Updated On - May 2, 2025 / 03:19 PM IST
Girl Boy in Obscene Situation | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
लॉज में समुदाय विशेष के युवक के साथ युवती को पकड़ा,
संदिग्ध परिस्थि में स्थानीय लोगों ने पकड़ा,
लॉज में शिवा शर्मा के नाम से रुका था युवक,
दमोह: Girl Boy in Obscene Situation: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लॉज में समुदाय विशेष के युवक को एक युवती के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़े जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों को जब लॉज में संदिग्ध गतिविधियों की आशंका हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक और युवती को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी।
Girl Boy in Obscene Situation: जानकारी के अनुसार युवक ने लॉज में शिवा शर्मा के नाम से कमरा बुक किया था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का रहने वाला है। युवती की पहचान भी पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक-युवती को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।
Girl Boy in Obscene Situation: इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार लॉज में पहले भी इस प्रकार की गतिविधियों की आशंका जताई जा चुकी है, लेकिन पहली बार किसी को रंगे हाथों पकड़ा गया है। पुलिस ने लॉज संचालक से भी पूछताछ शुरू कर दी है कि बिना उचित पहचान पत्र के कमरा कैसे बुक किया गया।