Bsc Final Exam Cheating News: जन्मदिन पूछी तो सच उगल बैठी! बीएससी फाइनल परीक्षा में नकल का भंडाफोड़, एक फर्जी छात्रा समेत 7 छात्र पकड़े गए

बीएससी फाइनल परीक्षा में नकल का भंडाफोड़...Bsc Final Exam Cheating News: When asked about her birthday, she blurted out the truth!

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 10:17 AM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 10:17 AM IST

Bsc Final Exam Cheating News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • जौरा शासकीय कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल
  • बीएससी की परीक्षा में नकल का भंडाफोड़,
  • 7 छात्र पकड़े गए, एक फर्जी छात्रा भी गिरफ्तार,

मुरैना: Bsc Final Exam Cheating News: जिले के जौरा तहसील स्थित शासकीय कॉलेज में बीएससी फाइनल परीक्षा के दौरान नकल करते हुए 7 छात्र पकड़े गए। इस दौरान एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई जब एक छात्रा की जगह दूसरी लड़की परीक्षा देने पहुंच गई। तहसीलदार आशीष जायसवाल द्वारा की गई सख्त निगरानी में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया।

Read More : Petrol Diesel Price News Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुआ बदलाव, टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें रेट

Bsc Final Exam Cheating News: जानकारी के अनुसार तहसीलदार ने जब संदिग्ध छात्रा से उसकी जन्मतिथि पूछी, तो वह जवाब नहीं दे सकी। इस पर शक गहराया और जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि वह छात्रा असली परीक्षार्थी नहीं है, बल्कि उसकी जगह परीक्षा देने आई थी। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में कई छात्र मोबाइल फोन के माध्यम से भी नकल करते हुए पाए गए। सभी आरोपित छात्रों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Read More : Weather deteriorated in Delhi: आंधी-तूफ़ान के बीच गिरा भारी भरकम पेड़.. माँ और 3 बच्चों की दबकर दर्दनाक मौत, बिगड़े मौसम ने मचाई तबाही..

Bsc Final Exam Cheating News: शासकीय कॉलेज में इस तरह की घटनाएं शिक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं। प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर निगरानी और सख्त करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

"जौरा कॉलेज में नकल" की घटना कैसे पकड़ी गई?

तहसीलदार आशीष जायसवाल की सतर्कता से नकल और फर्जी परीक्षार्थी की पहचान हो सकी, जब छात्रा से व्यक्तिगत जानकारी पूछी गई और वह जवाब नहीं दे पाई।

कितने छात्रों को "बीएससी परीक्षा में नकल" करते हुए पकड़ा गया?

कुल 7 छात्र परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए हैं, जिनमें एक लड़की की जगह दूसरी लड़की द्वारा परीक्षा देना भी शामिल है।

क्या "फर्जी परीक्षार्थी" के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है?

हां, संबंधित छात्रा और अन्य आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी और शैक्षणिक कार्रवाई की जा रही है।

"मोबाइल से नकल" करने के मामलों में क्या कदम उठाए गए हैं?

मोबाइल से नकल करते पकड़े गए छात्रों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

"परीक्षा केंद्रों की निगरानी" को लेकर प्रशासन ने क्या निर्देश दिए हैं?

प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों में निगरानी बढ़ाने और नकल पर सख्त नियंत्रण के निर्देश दिए हैं।