Publish Date - May 2, 2025 / 10:17 AM IST,
Updated On - May 2, 2025 / 10:17 AM IST
Bsc Final Exam Cheating News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जौरा शासकीय कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल
बीएससी की परीक्षा में नकल का भंडाफोड़,
7 छात्र पकड़े गए, एक फर्जी छात्रा भी गिरफ्तार,
मुरैना: Bsc Final Exam Cheating News: जिले के जौरा तहसील स्थित शासकीय कॉलेज में बीएससी फाइनल परीक्षा के दौरान नकल करते हुए 7 छात्र पकड़े गए। इस दौरान एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई जब एक छात्रा की जगह दूसरी लड़की परीक्षा देने पहुंच गई। तहसीलदार आशीष जायसवाल द्वारा की गई सख्त निगरानी में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया।
Bsc Final Exam Cheating News: जानकारी के अनुसार तहसीलदार ने जब संदिग्ध छात्रा से उसकी जन्मतिथि पूछी, तो वह जवाब नहीं दे सकी। इस पर शक गहराया और जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि वह छात्रा असली परीक्षार्थी नहीं है, बल्कि उसकी जगह परीक्षा देने आई थी। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में कई छात्र मोबाइल फोन के माध्यम से भी नकल करते हुए पाए गए। सभी आरोपित छात्रों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
Bsc Final Exam Cheating News: शासकीय कॉलेज में इस तरह की घटनाएं शिक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं। प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर निगरानी और सख्त करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।