तालाब में मिला तीन मासूमों का शव, गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
Dead bodies of three innocent people found in the pond
शाजापुरः मध्यप्रदेश के शाजापुर के भूरिया खजुरिया गांव में तालाब में 3 मासूम बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दरअसल तीनों बच्चे कल स्कूल से लौटने के बाद गायब थे। आज खोजने पर गांव के पास के ही तालाब में तीनों के शव मिले हैं। जिससे तीनों मासूमों के परिवार में मातम का माहौल है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चों के कपड़े और चप्पल तालाब के पास ही मिले हैं। इसलिये प्राथमिक तौर पर पुलिस मानकर चल रही है कि बच्चे नहाने गए होंगे और उसी दौरान ये हादसा हुआ होगा। लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ये हादसा है या कुछ और फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Facebook



