इंदौर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, 24 घंटे के भीतर 22 और मरीज मिले

इंदौर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, 24 घंटे के भीतर 22 और मरीज मिले

  •  
  • Publish Date - September 17, 2021 / 05:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

इंदौर,17 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर डेंगू के 22 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद इस साल इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 225 पर पहुंच गई है।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने शुक्रवार को बताया कि डेंगू के 22 नये मरीजों में पांच बच्चे और आठ महिलाएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में इस साल जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के कुल 225 मरीजों में से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में डेंगू के मरीजों की तादाद में पिछले 20 दिन से सिलसिलेवार इजाफा दर्ज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए मच्छरों व उनके लार्वा को नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है।

भाषा हर्ष रंजन

रंजन