शादी समारोह में 17 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, आनन फानन में पहुंचाया गया अस्पताल

17 people became victims of food poisoning in marriage ceremony भोजन करने के बाद कई मेहमानों की तबीयत बिगड़ी

शादी समारोह में 17 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, आनन फानन में पहुंचाया गया अस्पताल

17 people became victims of food poisoning in marriage ceremony

Modified Date: May 26, 2023 / 11:17 pm IST
Published Date: May 26, 2023 11:08 pm IST

17 people became victims of food poisoning: धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद के समीप ग्राम चंदावड़ में शादी समारोह में भोजन करने के बाद कई मेहमानों की तबीयत बिगड़ने के कारण 17 से अधिक मरीजों को धामनोद नगर के शासकीय अस्पताल लेकर आए हैं। जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दावड़ में रहने वाले चम्पालाल अलावा के यहाँ पुत्र एवं पुत्री का विवाह आयोजन चल रहा था। गुरुवार शाम को पुत्री की बारात आई थी ओर विवाह के फेरे भी हुए।

Read more: इन राशि वालों का होगा भाग्योदय, शनिदेव की कृपा से जीवन में होगी धन और यश की प्राप्ति 

बारातियों ने देर रात में ही भोजन किया और बिदाई भी हुई। भोजन के बाद बारातियों को कुछ नहीं हुआ। शनिवार को पुत्र की बारात जाना है। जिसके लिए मेहमानों का जमावड़ा घर में ही लगा हुआ था। गुरुवार रात का कुछ भोजन बच गया था जिसे घर पर रुके मेहमानों ने सुबह खा लिया। जिसके बाद दोपहर में लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। परिवार में आई इस कठीन घड़ी को देखते हुए तुरन्त बीमार लोगों को लेकर धामनोद नगर के शासकीय अस्पताल पहुँचे,जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।

 ⁠

Read more: इन तीन राशियों के पास चुम्बक की तरह खिंचा आएगा पैसा, कभी नहीं होगी धन की कमी… 

17 people became victims of food poisoning: फिलहाल करीब 17 से अधिक लोगों को अस्पताल में लाया गया है। सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर मामले की जानकारी लगते ही नायब तहसीलदार सहदेव मौर्य एवं नवागत थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान अस्पताल पहुँचे और मरीजों के हाल जाने। वहीं अस्पताल में डॉ. नर्गेश एवं पुरे अस्पताल का स्टॉफ मरीजों की देखरेख व उपचार में लगा हुआ है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में