Bhind News: BJP विधायक ने कलेक्टर पर ताना मुक्का, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- अब तो सत्ता पक्ष के विधायक भी करने लगे विरोध

BJP MLA taunted the collector: उमंग सिंगार ने तंज कसते हुए कहा कि अब तक सिर्फ विपक्ष ही किसानों की आवाज उठाता था, लेकिन हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब तो सरकार के विधायक भी विरोध करने लगे हैं।

Bhind News: BJP विधायक ने कलेक्टर पर ताना मुक्का, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- अब तो सत्ता पक्ष के विधायक भी करने लगे विरोध

BJP MLA taunted the collector, image source: ibc24


Reported By: Amit Verma,
Modified Date: August 27, 2025 / 11:16 pm IST
Published Date: August 27, 2025 11:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अब तो सरकार के विधायक भी विरोध करने लगे
  • सरकार और अधिकारियों में तालमेल बेहद जरूरी

धार: BJP MLA taunted the collector, धार प्रवास पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भिंड कलेक्टर और भाजपा विधायक विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी मुद्दा उठा, वह किसानों का मुद्दा था और प्रदेश का हर किसान आज खाद संकट से जूझ रहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि किसानों को खाद मिलना चाहिए, लेकिन सरकार, मंत्री, कलेक्टर और यहां तक कि मुख्यमंत्री भी किसानों की समस्याओं को सुनना नहीं चाहते, उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसान केवल वोट देने के लिए हैं?

read more: Bilaspur News: सरकारी शिक्षक की काली करतूत! पढ़ाई के नाम पर छात्राओं के शरीर को छूकर करता था गन्दी बात, यौन शोषण मामले

अब तो सरकार के विधायक भी विरोध करने लगे

BJP MLA taunted the collector, उमंग सिंगार ने तंज कसते हुए कहा कि अब तक सिर्फ विपक्ष ही किसानों की आवाज उठाता था, लेकिन हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब तो सरकार के विधायक भी विरोध करने लगे हैं। यह प्रदेश में त्राहि-त्राहिमाम जैसी स्थिति का संकेत है। खाद संकट पर बोलते हुए भी उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

 ⁠

read more: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए स्टालिन, राहुल ने ‘गुजरात मॉडल’ को ‘वोट चोरी का मॉडल’ बताया

सरकार और अधिकारियों में तालमेल बेहद जरूरी

उन्होंने कहा कि खाद का आवंटन तो होता है, लेकिन उसकी जमकर कालाबाजारी होती है, मैंने पंचायत स्तर पर खाद वितरण का सुझाव दिया था, लेकिन सरकार उसे लागू करने को तैयार नहीं है और न ही कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई करती है। धार प्रवास के दौरान उमंग सिंगार ने साफ कहा कि सरकार और अधिकारियों में तालमेल बेहद जरूरी है, वरना प्रदेश में किसानों की परेशानी और बढ़ जाएगी।

read more: अमेरिकी शुल्क के तात्कालिक प्रभाव सीमित, द्वितीयक और तृतीयक प्रभावों से निपटना चुनौतीः रिपोर्ट

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक के बीच जमकर बहस

बता दें कि चंबल अंचल में खाद संकट गहराने के बीच मंगलवार को जिले में हंगामे की स्थिति बन गई। खाद की किल्लत को लेकर भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह अपने समर्थकों और किसानों के साथ कलेक्टर आवास पहुंचे और घेराव किया। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक के बीच जमकर बहस हुई। सूत्रों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि विधायक ने गुस्से में कलेक्टर पर हाथ उठाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव कर हालात संभाला।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com