ASI survey in Dhar Bhojshala Today Update : धार भोजशाला में 10वें दिन का सर्वे खत्म, इन हिस्सों की हुई जांच, जल्द मिलेगा बड़ा अपडेट

ASI survey in Dhar Bhojshala Today Update: 10th day survey in Dhar Bhojshala is over, these parts have been investigated, big update will be available soon

ASI survey in Dhar Bhojshala Today Update : धार भोजशाला में 10वें दिन का सर्वे खत्म, इन हिस्सों की हुई जांच, जल्द मिलेगा बड़ा अपडेट

ASI Survey in Dhar Bhojshala Today Update


Reported By: Amit Verma,
Modified Date: March 31, 2024 / 06:24 pm IST
Published Date: March 31, 2024 6:23 pm IST

ASI survey in Dhar Bhojshala Today Update : धार। हाई कोर्ट इंदौर के आदेश के बाद धार की भोजशाला में चल रहे और आर्कियोलॉजीकल सर्वे आफ इंडिया के सर्वे का आज 10वां दिन भी पूरा हुआ। 22 मार्च से शुरू हुवे इस सर्वे में आज 10 वें दिन ASI की टीम सुबह 6 बजे भोजशाला पहुंची। उनके साथ हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा, आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी पहुंचे। लगभग 8 घंटे सर्वे करने के बाद टीम दोपहर 2 बजे भोजशाला से वापस लौटी।

read more : MP News : PCC चीफ जीतू पटवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव के बयान पर किया पलटवार, दिया मुंह तोड़ जवाब 

ASI survey in Dhar Bhojshala Today Update : आपको बता दें कि कल शनिवार से ASI की टीम के साथ कुछ नए सदस्य भी शामिल हुए है। वहीं भोजशाला से वापस लौटे हिंदू पक्षकार आशीष गोयल ने मीडिया से चर्चा में कहा की कि आज दसवे दिन ASI की टीम का सर्वे जारी रहा। टीम ने सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भोजशाला के अंदर व भोजशाला के आसपास की परिधि में सर्वेक्षण का काम किया है। ASI के अलग-अलग टीम में बनाकर अलग-अलग हिस्सों में सर्वे का काम तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से सर्वे के काम में अधिक गति मिली है।

 ⁠

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years