दिग्विजय सिंह का नरोत्तम मिश्रा पर पलटवार, …तो 2023 में कर लेते हैं दो-दो हाथ
Digvijay Singh hit back HM on Twitter: दिग्विजय सिंह का नरोत्तम मिश्रा पर पलटवार, ...तो 2023 में कर लेते हैं दो-दो हाथ
Digvijay Singh hit back HM on Twitter
Digvijay Singh hit back HM on Twitter: भोपाल। मध्य प्रदेश में दिनभर से प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान खूब चर्चा में रहा जिसमें वे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर तंज कसा। जिसपर पटलवार करते हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि गृहमंत्री की सूचनातंत्र इतना कमजोर है कि उन्हे ये तक नहीं मालूम कि हाल ही में हुए स्थानीय चुनावों में राघौगढ़ नगरपालिका का चुनाव ही नहीं हुआ है। मौजूदा राघौगढ़ परिषद का अध्यक्ष कांग्रेस का ही है। इसके अलावा 24 में से 22 पार्षद भी कांग्रेस के ही है मात्र बीजेपी के 2 ही पार्षद है। 1971 से भारतीय जनसंघ और भाजपा एक बार भी परिषद नहीं बना पाई। बिना पुलिस के संरक्षण के बिना नरोत्तम आप दतिया भी नहीं जीत पाते। इस दौरान खुली चेतावनी देते हुए कहा कि आइए 2023 में दो दो हाथ हो जाएं। 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
ये भी पढ़ें- कभी हां…कभी ना…मानसून सत्र अवधि बढ़ाने की सहमति देकर मुकरे माननीय, अब खुद ही जता रहे आपत्ति
प्रदेश के गृहमंत्री @drnarottammisra का सूचनातंत्र इतना कमज़ोर है कि उन्हें यह तक नहीं मालूम कि हालिया हुए स्थानीय चुनावों में राघौगढ़ नगरपालिका का चुनाव ही नहीं हुआ।
1/n https://t.co/BLJa6vbNA3— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 19, 2022
दिनभर चर्चा में बने रहने के बाद हुई किरकिरी
Digvijay Singh hit back HM on Twitter: दरअसल कांग्रेस निकाय में हुई हार को लेकर मंथन कर रही है, इसी बात को लेकर डॉ. मिश्रा ने कहा था कि आपने दिया तले अंधेरा तो सुना ही होगा लेकिन कांग्रेस में दिग्गी तले अंधेरा है। दिग्विजय सिंह का गढ़ राघौगढ़ में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा जिसे लेकर। मंत्री मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह के राघौगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस हार गई। राघोगढ़ में कांग्रेस के सिर्फ 3 पार्षद ही जीते हैं।

Facebook



