नहीं फंसना चाहते ट्रैफिक जाम में…तो पढ़ लें ये खबर, इन रास्तों में बंद है आवागमन
Traffic diversion: नहीं फंसना चाहते ट्रैफिक जाम में...तो पढ़ लें ये खबर, इन रास्तों में बंद है आवागमन, इन रास्तों का करें इस्तेमाल
Traffic diversion will remain in many places in the city regarding Khelo India Youth Games
Traffic diversion: भोपाल। राजधानी भोपाल में जीजी फ्लाईओवर निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग होना है। जिसके चलते आज से आगामी 17 दिनों तक प्रगति पैट्रोल पंप से गणेश मंदिर तक का रास्ता बंद रहेगा। ट्रैफिक व्यवसाथा में ये बदलाव रात 11 से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा। तो वहीं रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जाने के लिए सर्विस रोड का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ ही सात नंबर चौराहे तक और ओल्ड कैम्पियन की ओर से वाहन आ जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- युवाओं को ’ज्ञान’ देंगे मंत्री अनुराग ठाकुर, युवा महापंचायत कार्यक्रम में होंगे शामिल
असुविधा होने पर करें संपर्क
Traffic diversion: यातायात पुलिस ने आम जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन कें साथ ही ट्रैफिक डाइवर्टन की ही इस्तेमाल करें। उन्होंने यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगे है, और किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क कर सकते है।
ये भी पढ़ें- Train Cancel: कम नहीं हो रही रेलयात्रियों की मुसीबत | SECR ने फिर रद्द की 20 ट्रेनें
Road Diversion by ishare digital on Scribd
फ्लाय ओव्हर का काम होना है
Traffic diversion: एमपी नगर क्षेत्र में गायत्री मंदिर से डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप से मानसरोवर कॉम्पलेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक फ्लाय ओव्हर का निर्माण मे गर्डर लॉचिंग के दौरान पिलर (होटल ज्वेल पैलेस, जिओ मार्ट के सामने) से लेकर होटल पधारो सा तक गर्डर लॉचिंग का काम होना है। जिसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी हैं। सुरक्षित यातायात के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्सन की प्लान इस तरह रहेगा।
- सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन प्रगति पेट्रोल पंप से गणेश मंदिर तक पूर्णतः बंद रहेगा।
- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर जाने के लिए मानसरोवर तिराहा होकर और गणेश मंदिर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-1 की ओर सर्विस रोड से जा सकेंगे। रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बाहर निकलने के लिए सर्विस रोड से गणेश मंदिर और मानसरोवर तिराहे से 7 नंबर होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहे की ओर जा सकेंगे।
- बोर्ड ऑफिस चौराहा से वीर सावरकर सेतु होकर होशंगाबाद रोड की ओर आने और जाने वाले आम यातायात प्रगति चौराहा, पारूल अस्पताल, सरोजनी नायडु कन्या स्कूल, 7 नंबर चौराहा, ओल्ड केम्पीयन क्रिकेट ग्राउंड होकर नर्मदा ट्रामा अस्पताल से आ-जा सकेगा।
- वीर सावरकर सेतु से बोर्ड ऑफिस की ओर जाने वाले वाहन वीर सावरकर सेतु, गणेश मंदिर, साढे दस नंबर चैराहा, 10 नंबर मार्केट तिराहा, नेशनल अस्पताल तिराहा, ओल्ड केम्पियन तिराहा होते हुए 7 नंबर चैराहा, सरोजनी नायडु कन्या स्कूल, पारूल अस्पताल से प्रगति चैराहा से बोर्ड ऑफिस की और आ-जा सकेगा।
- बोर्ड ऑफिस चौराहे से प्रगति चौराहा, मानसरोवर तिराहा, वीर सावरकर पुल होते हुए होशंगाबाद रोड़ पर जाने के लिए ज्योति चौराहा, चेतक ब्रिज, आईएसबीटी मार्ग इस्तेमाल कर सकेंगे।

Facebook



