MP News: पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के नए अध्यक्ष का ऐलान, इस दिग्गज नेता को मिली कमान
पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के नए अध्यक्ष का ऐलान, Dr. Ramkrishna Kusmaria appointed as Chairman of Backward Classes Welfare Commission
भोपालः MP News: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं मौसम बिसेन को सदस्य नियुक्त गया है। इस संबंध में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर सचिव ने आदेश जारी कर दिया है।
Read More : Rapido राइडर ने महिला को नहीं दिया हेलमेट, ट्रैफिक नियमों की उड़ाईं धज्जियां, आगे हो गया एक्सीडेंट
MP News: बता दें कि डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया वर्तमान में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अब उन्हें पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का भी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डॉ. कुसमरिया की सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के हित में गहरी समझ और अनुभव है। यहीं वजह हो सकती है कि उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया जनसंघ के जमाने के नेता हैं। 5 बार सांसद रहने के साथ 3 बार विधायक रहे हैं। यही नहीं, मध्य प्रदेश के पूर्ववर्ती शिवराज सरकार में कृषि मंत्री भी रहे चुके हैं।


Facebook



