Rapido Rider's video Viral, image source: ibc24
नई दिल्ली: Rapido Rider’s video Viral, दिल्ली में एक महिला रैपिडो यात्री का अनुभव उस समय डरावना बन गया जब ड्राइवर की लापरवाही के चलते बाइक का एक्सीडेंट हो गया। महिला ने राइड के दौरान हेलमेट की मांग की थी, लेकिन ड्राइवर ने साफ मना कर दिया। इसके बाद नियमों को तोड़ते हुए बाइक रॉन्ग साइड चलाना और लापरवाही से ड्राइविंग करना उसकी आदत में शामिल नजर आया।
प्रियंका नाम की महिला ने 21 जुलाई को ऑफिस जाने के लिए रैपिडो से राइड बुक की थी। उन्होंने बताया कि राइडर ने न तो खुद हेलमेट पहना और न ही उन्हें दिया। जब प्रियंका ने हेलमेट मांगा तो ड्राइवर ने कहा, “पहनने की जरूरत नहीं है।”
ड्राइवर राइड के दौरान म्यूजिक सुन रहा था और हर शिव कांवड़ टेंट के पास से गुजरते हुए “हर हर महादेव” का जाप कर रहा था। प्रियंका ने जब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और रॉन्ग साइड बाइक चलाने पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाइक सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसा दिल्ली पुलिस की गाड़ी के सामने ही हुआ, लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
प्रियंका ने इस पूरी घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “कृपया जिम्मेदार लोगों को नौकरी दें, न कि उन्हें जो मानते हैं कि उनके पास नौ जिंदगियां हैं।”
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लाखों लोगों ने इसे देखा। यूज़र्स ने रैपिडो और ड्राइवर दोनों की जमकर आलोचना की। इसके जवाब में रैपिडो ने प्रतिक्रिया दी, “हम आपकी सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को गंभीरता से लेते हैं और खेद प्रकट करते हैं। कृपया राइड डिटेल्स साझा करें ताकि हम कार्रवाई कर सकें।”
रैपिडो की प्रतिक्रिया के बाद प्रियंका ने दोबारा पोस्ट करते हुए कहा, कि “मैं रैपिडो को दोष नहीं देती। ऐसे लापरवाह ड्राइवर सभी ऐप्स पर मौजूद हैं। मेरे ड्राइवर को मुझसे ज्यादा चोटें आई थीं, इसलिए मैंने उसके खिलाफ शिकायत नहीं की। मुझे लगता है हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए।”
अब सवाल यह है कि क्या केवल प्रियंका की दरियादिली ही काफी है? क्या ऐसे मामलों में कंपनियों को भी कड़ी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी की जान खतरे में न पड़े?
read more: CG Teachers Promotion: छत्तीसगढ़ में 1 हजार 227 शिक्षकों की पदोन्नति आदेश जारी, अब तक
read more: Raipur News: सूदखोर रोहित तोमर को एक और झटका, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचि