अंधविश्वास के चलते बाप ने 5 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, शव को कई टुकड़ों में बांट खेत में दफनाया
Due to superstition, father put 5-year-old son to death
अलीराजपुर : मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले सेएक दिल- दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी पिता ने अपने 5 साल के बेटे की हत्या कर दी। दरअसल पिता को अपने बेटे के शरीर पर भूत-प्रेत का शक था और इसी वजह से उसने कुल्हाड़ी से अपने बेटे के टुकड़े- टुकड़े कर दिए और पास के खेत में दफना दिया। वहीं इस मामले में एक महिला भी शामिल है। जो आरोपी पिता की गुरु मां बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक महिला ने ही बच्चे के शरीर में भूत प्रेत की बात कही थी। पुलिस ने बच्चे के शव को खेत से बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की कवायद तेज कर दी है।

Facebook



