अंधविश्वास के चलते बाप ने 5 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, शव को कई टुकड़ों में बांट खेत में दफनाया

Due to superstition, father put 5-year-old son to death

अंधविश्वास के चलते बाप ने 5 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, शव को कई टुकड़ों में बांट खेत में दफनाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: December 3, 2021 11:56 pm IST

अलीराजपुर : मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले सेएक दिल- दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी पिता ने अपने 5 साल के बेटे की हत्या कर दी। दरअसल पिता को अपने बेटे के शरीर पर भूत-प्रेत का शक था और इसी वजह से उसने कुल्हाड़ी से अपने बेटे के टुकड़े- टुकड़े कर दिए और पास के खेत में दफना दिया। वहीं इस मामले में एक महिला भी शामिल है। जो आरोपी पिता की गुरु मां बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक महिला ने ही बच्चे के शरीर में भूत प्रेत की बात कही थी। पुलिस ने बच्चे के शव को खेत से बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की कवायद तेज कर दी है।

 

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।