Accident News : तेज रफ्तार ट्रक ने किसान और ASI को रौंदा, मौके पर दोनों की मौत
Farmer and ASI died in accident in Panna: पन्ना में तेज रफ्तार डम्फर बाइक सवार दो लोगों को बुरी तरह रौंद दिया।
JDU Candidate List
Farmer and ASI died in accident in Panna : पन्ना। पन्ना जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आज फिर तेज रफ्तार डम्फर बाइक सवार दो लोगों को बुरी तरह रौंद दिया। जिसमें मोहन्द्रा चौकी में पदस्थ एएसआई और एक किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं जानकारी लगने के बाद पुलिस अधीक्षक साइ कृष्ण एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह सहित एसडीओपी एवं कोतवाली टीआई पन्ना जिला चिकित्सालय पहुंचे।
Farmer and ASI died in accident in Panna : बताया जा रहा है कि प्रदेश के सीएम कार्यक्रम में ड्यूटी कर वापस जा रहे तभी उन्हें किसान राम शिरोमणि खमरिया भी मिल गए। जो उनके साथ बाइक पर सवार होकर मोहंद्रा जाने लगे तभी अकोला के पास उन्हें तेज रफ्तार डंपर ने बुरी तरह टक्कर मार दिया। वहीं पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Facebook



