Female cheetal fell in to well rescued and pulled out in katni

कुएं में गिरा चीतल, दो घंटे की कड़ी रेस्क्यू के बाद सुरक्षित बाहर निकाला

cheetal fell in to well : जिले के रीठी अंतर्गत टिहकारी परिक्षेत्र में मादा चीतल कुएं में गिर गया। बाद में रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : April 25, 2022/2:01 pm IST

कटनी । जिले के रीठी अंतर्गत टिहकारी परिक्षेत्र में मादा चीतल कुएं में गिर गया। कुएं में पानी कम होने की वजह से वह घंटों कीचड़ में ही फंसा रहा। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दो घंटे की कड़ी रेस्क्यू के बाद चीतल को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि चीतल भीषण गर्मी में पानी की तलाश में कुएं के पास गया होगा। इस दौरान ये हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें:  लाउडस्पीकर को लेकर लाउड होने लगी सियायत, कांग्रेस विधायकों ने कहा- लाउडस्पीकर पर लगे प्रतिबंध

दूसरी ओर उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघ की मौत से हड़कंप मच गया। संदिग्ध परिस्थितियों में कर्मचारियों ने मादा बाघ का शव बरामद किया है। मौत को लेकर फिर से कई बड़े सवाल उठ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस मामले में अभी तक टाइगर रिजर्व प्रबंधन का जवाब सामने नहीं आया है। प्रबंधन बाघ के मौत की वजह नहीं बता पा रहा है। फिलहाल भी शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जल्द ही जिम्मेदार अधिकार इस मामले में मीडिया को बयान देंगे।