मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित पांच दिन की नवजात बच्ची की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित पांच दिन की नवजात बच्ची की मौत

  •  
  • Publish Date - January 23, 2022 / 09:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

ग्वालियर, 23 जनवरी (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमित पांच दिन की एक नवजात बच्ची की ग्वालियर के एक अस्पताल में मौत हो गई। हालांकि, यह बच्ची जन्म लेने के बाद से बहुत बीमार थी और उसे दूसरे तरह के भी संक्रमण थे।

ग्वालियर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बिंदु सिंघल ने रविवार को बताया कि इस बच्ची का जन्म ग्वालियर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर डबरा के स्वास्थ्य केन्द्र में हुआ था।

उन्होंने कहा, ‘‘नवजात शिशु की कोरोना वायरस से मौत का मामला सामने आया है, लेकिन इस जन्म लेते ही इस बच्ची को दूसरे संक्रमण भी हो गए थे, इस कारण इसे डबरा के स्वास्थ्य केन्द्र से ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज के कमलाराजा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार शाम को उसकी मौत हो गई।’’ सिंघल ने बताया कि केवल कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसकी मौत हुई है, यह नहीं कहा जा सकता, क्योंकि वह जन्म से बहुत बीमार थी।

भाषा सं. संतोष

संतोष