इंदौर की आवासीय टाउनशिप में घुसे तेंदुए को वन विभाग ने बचाया
इंदौर की आवासीय टाउनशिप में घुसे तेंदुए को वन विभाग ने बचाया
इंदौर (मध्यप्रदेश), 17 दिसंबर (भाषा) इंदौर की एक आवासीय टाउनशिप में घुसे तेंदुए को वन विभाग ने बुधवार को पिंजरे में कैद करके बचा लिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) प्रदीप मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देवगुराड़िया वन क्षेत्र से सटी ‘सहारा सिटी’ में रहने वाले लोग पिछले चार दिन से तेंदुए की हलचल की शिकायत कर रहे थे।
उन्होंने बताया,‘‘इस शिकायत पर आवासीय टाउनशिप में पिंजरा लगाया गया था जिसमें तेंदुआ फंस गया। यह छह वर्ष का नर तेंदुआ है।’’
डीएफओ ने बताया कि तेंदुए को शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय भेजा गया जहां स्वास्थ्य जांच के बाद उसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान इंदौर जिले में मानव-वन्यजीव संघर्ष से जुड़ी 500 से अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं और 300 से अधिक बचाव अभियान चलाकर तेंदुओं के साथ ही अन्य मांसाहारी और शाकाहारी वन्य जीवों को बचाया गया है।
डीएफओ ने बताया,‘‘शहर से सटे वन क्षेत्रों में जंगली जानवरों पर नजर रखने के लिए हम थर्मल इमेजिंग तकनीक से लैस ड्रोन की मदद ले रहे हैं। इन ड्रोन से रात के अंधेरे में भी जंगली जानवरों की हलचल पर निगाह रखी जा सकती है और जरूरत पड़ने पर नागरिकों को सचेत किया जा सकता है।’’
भाषा हर्ष जोहेब
जोहेब

Facebook



