MP News : पूर्व सीएम शिवराज सिंह के OSD होंगे राजेश श्रीवास्तव, आदेश जारी
Former CM Shivraj Singh appointed Rajesh Srivastava as OSD: राजेश श्रीवास्तव को मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान OSD बनाया गया है।
Accident In Nainital
Former CM Shivraj Singh appointed Rajesh Srivastava as OSD : भोपाल। मध्यप्रदेश में जब से डॉ. मोहन यादव वाली सरकार का गठन हुआ है तब से फेरबदल और प्रमोशन का दौर भी जारी है। इस बीच राज्य प्रशासन सेवा के अधिकारी राजेश श्रीवास्तव को OSD बनाया गया है। बता दें कि राजेश श्रीवास्तव को मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान OSD बनाया गया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।


Facebook



