Vidhansabha Chunav 2023: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा झटका, पूर्व गृहमंत्री समेत कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
MP Vidhansabha Chunav 2023: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा झटका, पूर्व गृहमंत्री समेत कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
MP Rajveer Diler passes away
भोपाल। MP Vidhansabha Chunav 2023 मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। जहां एक मध्यप्रदेश में भाजपा अपनी पार्टी मजबूत करने में पूरी ताकत झोक दी है, तो दूसरी ओर कांग्रेस सत्ता के लिए छटपटा रही हैं। इन सबके बीच नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच मध्यप्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है।
MP Vidhansabha Chunav 2023 दरअसल, बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में शामिल हो गए है। राहतगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष के पति और पार्षद कांग्रेस में शामिल। गाडरवारा से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी गौतम पटेल भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसके अलावा पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध भी बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हो गए है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को एक चरणों पर मतदान होना है और ऐसे में भाजपा को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Facebook



