इंदौर में एक करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ चार अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

इंदौर में एक करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ चार अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 08:58 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 08:58 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 29 अप्रैल (भाषा) इंदौर में पुलिस ने मेफेड्रोन (एमडी) की अंतरराज्यीय तस्करी के अलग-अलग मामलों में मंगलवार को चार तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि इंदौर के पत्थर गोडाउन रोड पर अहमद शाह (42) और पप्पू सरोगा (45) की गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से 154 ग्राम एमडी बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि शाह राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है, जबकि सरोगा मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का निवासी है।

डीसीपी ने बताया कि दूसरे मामले में इंदौर के एमआर-10 रोड के पुल के नीचे हरिओम झा (26) और लक्ष्य सिंह राजपूत (26) को गिरफ्तार किया गया और तलाशी में उनके पास 36 ग्राम एमडी मिला।

उन्होंने बताया कि झा नयी दिल्ली से ताल्लुक रखता है, जबकि राजपूत राजस्थान के दौसा जिले का रहने वाला है।

डीसीपी ने बताया,‘‘दोनों मामलों में बरामद एमडी का कुल मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये आंका जा रहा है। तस्करों से पूछताछ में पता चला है कि राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के रास्ते इंदौर में एमडी की आपूर्ति की जा रही है।’

उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय तस्करी के दोनों मामलों में स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत विस्तृत जांच जारी है।

भाषा हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र