कार से टच हो गई महिला की स्कूटी, तो बीच चौराहे पर पुलिस के सामने युवक को जड़ दिया थप्पड़
बीच चौराहे पर पुलिस के सामने युवक को जड़ दिया थप्पड़! Girl Slapped Young Man in front Police due to Tuch Car to Scooty
भोपाल: Girl Slapped Young Man राजधानी के भारत टॉकीज चौराहे पर एक महिला ने कार ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया। कार पर पुलिस लिखा हुआ था। दरअसल कार, महिला की स्कूटी से टच हो गई थी, जिसके बाद गुस्से में महिला ने बीच रोड ही कार को रुकवा लिया, जैसे ही कार ड्राइव कर रहा युवक बाहर निकला महिला ने उसे धक्का दिया और पुलिस के सामने ही तमाचा जड़ दिया।
Girl Slapped Young Man आपको बता दें कि 3 महिलाएं सड़क किनारे वाहन को रोकने का इशारा कर रही थीं, कार चला रहे युवक को लगा कि महिलाएं उसे रुकने के लिए कह रही हैं। वो कार सड़क किनारे लगाने लगा, तभी वहां से गुजर रही महिला की स्कूटी से उसकी कार टच हो गई, जिसमें महिला गिरने से बची। पुलिस ने दोनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।

Facebook



