बजट 2022-23 को दिया जा रहा अंतिम चरण, कांग्रेस नेताओं के पास है अच्छे सुझाव तो सरकार को दें: मंत्री जगदीश देवड़ा
कांग्रेस नेताओं के पास है अच्छे सुझाव तो सरकार को दें: मंत्री जगदीश देवड़ाGovernment Demands Suggestions from Congres MLA for Budget 2022-23
भोपाल: Government Demands Suggestions मध्य प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सरकार का फोकस है कि बजट ऐसा हो जो आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान को पूरा करने में मददगार हो, इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से सुझाव मांगा है। सुझाव देने वालों ने कृषि, उद्योग और रोजगार के अवसरों पर फोकस करने की मांग ही है।
Government Demands Suggestions ज्यादातर सुझाव अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आए हैं। 2022-23 के लिए ढाई लाख करोड़ से अधिक का अनुमान है। वहीं कांग्रेस विधायकों से बजट के लिए सुझाव नहीं मांगे जाने के आरोप पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि सरकार ने आम जनता से सुझाव मांगे थे, जिसमें कांग्रेस के विधायक भी आते हैं। अगर उनके पास अच्छे सुझाव है तो सरकार दें सरकार अमल करेगी!

Facebook



