Face To Face Madhya Pradesh : ‘बैलेट’ को बंदूक वाली धमकी, किसकी साजिश.. पीछे कौन?

MP Politics : एमपी की विजयपुर विधानसभा में इस वक्त उपचुनाव हो रहा है और इसी दौरान यहां फायरिंग की घटना हो गई।

Face To Face Madhya Pradesh : ‘बैलेट’ को बंदूक वाली धमकी, किसकी साजिश.. पीछे कौन?

MP Politics

Modified Date: November 12, 2024 / 10:36 pm IST
Published Date: November 12, 2024 10:36 pm IST

भोपाल : MP Politics : एमपी की विजयपुर विधानसभा में इस वक्त उपचुनाव हो रहा है और इसी दौरान यहां फायरिंग की घटना हो गई। कांग्रेस ने सीधे तौर पर इसके लिए बीजेपी को दोषी ठहरा दिया। जबकि बीजेपी इसे कांग्रेस की साजिश बता रही है। सच क्या है अभी नहीं पता, लेकिन गोलियां चली हैं ये सच है। चुनावी दौर में चली हैं..ये भी सच है। गोलियां वोटर्स पर चली हैं..ये भी सच है और गोली चलाने वालों का सरनेम रावत है ये भी सच है। अब इस सच के कैनवास में जो आरोप उकेरे जा रहे हैं। उसकी हकीकत क्या है..ये सबसे अहम हो गया है पर इस वक्त इसे डिकोड करने का जोखिम शायद ही कोई उठा ।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat : चुनावी जंग में ‘चाचा-भतीजा’, किसके पक्ष में आएगा नतीजा? 

MP Politics : श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग से 2 दिन पहले 4 गांव में हिंसा के मामले सामने आए। 9 बदमाशों ने आदिवासी लोगों को धमकाया फायरिंग भी की। जिसमें 2 लोग घायल हो गए। गांव वालों ने एक आरोपी को बंदूक के साथ पकड़ लिया। उसे पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, दंगपुरा, पातालगढ़ और झरेर गांवों में भी फायरिंग और मारपीट की गई। सभी वारदातें सोमवार रात करीब 10 और 11 बजे के बीच की हैं। इनमें कुल 11 लोग घायल हैं। पुलिस ने पीड़ितों से शिकायत का आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

इन घटनाओं के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और जीतू पटवारी ने बीजेपी ओर रामनिवास रावत पर सवाल उठाया है। जीतू पटवारी कह रहे हैं कि रामनिवास रावत और बीजेपी चुनाव जीतने के लिए डकैतों का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें कलेक्टर और SP उनका साथ दे रहे हैं और अपराधित तत्वों को सरकार संरक्षण दे रही है। आरोप ये भी है कि राजस्थान के बदमाशों को बुला कर आदिवासियों को वोट देने से रोका जा रहा है।

यह भी पढ़ें : कोरिया में बाघ की मौत की घटना पर मुख्यमंत्री साय सख्त, वनरक्षक और वनपाल निलंबित 

MP Politics : इधर बीजेपी का कहना है कि विजयपुर विधानसभा के पीछे का कांग्रेस की प्लानिंग है। कांग्रेस के आरोप गंभीर हैं और ये जांच का विषय है? लेकिन फायरिंग की घटना ने प्रशासन की लचर स्थिति की पोल खोल दी है। सवाल ये भी है कि ठीक चुनाव से पहले अगर फायरिंग जैसी नौबत बनेगी तो मतदाता निर्भीक होकर कैसे वोटिंग कर सकेंगे?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.