Car hits BJP leaders: कार ने बीजेपी नेताओं को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, एक घायल
Car hits BJP leaders: कार ने बीजेपी नेताओं को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, एक घायल.. Car hits BJP leaders, two people died, one injured
Car hits BJP leaders, two people died, one injured
Car hits BJP leaders: गुना। मध्यप्रदेश के गुना में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। बीती रात्रि के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने तीन भाजपा नेताओं को टक्कर मार दी, जिसमें से दो की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे इंदौर रेफर किया है। कमलेश यादव व आनंद रघुवंशी मगराना मृतक हैं जो स्थानीय भाजपा नेता बताये जा रहे हैं। वहीं, गंभीर रूप से जो घायल मनोज धाकड़ है वह भी भाजपा के स्थानीय नेता बताये जा रहे हैं। इन तीनों को तेज रफ्तार कार ने गुना के नानाखेड़ी मंडी गेट के सामने की सड़क पर टक्कर मार दी।
Read More: Kumhari Bus Hadsa Update: कुम्हारी बस हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की समझा इसके बाद जाम खोला गया। तस्वीर आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं घटना कितनी दर्दनाक रही है। घटना को अंजाम देने वाले कार सवार युवकों को हिरासत में ले लिया है। मौके से काले कलर की कार को भी बरामद किया गया है। कर सवार तीनों लोग नशे में धुत्त बताए जा रहे हैं। जिन्होंने टक्कर मारी।
Read More: Amit Shah On Kumhari Bus Accident : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुम्हारी बस हादसे पर जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात
पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुयायना भी किया है। गुना कोतवाली थाना पुलिस मामले की सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच कर रही है। इस पूरे मामले पर गुना पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना को लेकर दुख जाहिर किया। खुद हाल जानने के लिए जिला अस्पताल भी पहुंचे। फिलहाल इस दर्दनाक हादसे को लेकर हर कोई गमगीन है। गुना जिले का बड़ा हादसा है।

Facebook



