High Court Order to Private Colleges: ‘373 निजी कॉलेजों की EOW करेगी जांच और फिर FIR..’ इस मामले में हाईकोर्ट का सख्त आदेश

High Court Order to Private Colleges: मध्य प्रदेश की जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त 373 निजी कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ गयी है।

High Court Order to Private Colleges: ‘373 निजी कॉलेजों की EOW करेगी जांच और फिर FIR..’ इस मामले में हाईकोर्ट का सख्त आदेश

High Court Order to Private Colleges | Source : IBC24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: February 28, 2025 / 06:09 pm IST
Published Date: February 28, 2025 6:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश की जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त 373 निजी कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ गयी है।
  • जीवाजी विश्वविधालय के पूर्व प्रोफेसर अरूण शर्मा ने निजी कॉलेजों की फर्जीवाड़े के भंड़ाफोड़ किया था।
  • ग्वालियर बेंच ने ग्वालियर-चंबल के जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों की जांच के आदेश EOW पुलिस को दिए है।

ग्वालियर। High Court Order to Private Colleges: मध्य प्रदेश की जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त 373 निजी कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ गयी है। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने ग्वालियर-चंबल के जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों की जांच के आदेश EOW पुलिस को दिए है। साथ ही ये भी कहा है भौतिक सत्यापन ओर दस्तावेजी सत्यापन में जहां भी कॉलेजों की गड़बड़ी समाने आएं, तुरंत कॉलेज संचालक ओर फर्जीवाड़े कराके संबद्धता देने वाले के सीधे एफआईआर दर्ज की जाएं।

read more: Andhra Pradesh Budget 2025: आंध्र प्रदेश सरकार ने पेश किया 3.22 लाख करोड़ रुपए का बजट, कल्याणकारी योजनाओं पर दिया गया जोर 

दरअसल, जीवाजी विश्वविधालय के पूर्व प्रोफेसर अरूण शर्मा ने निजी कॉलेजों की फर्जीवाड़े के भंड़ाफोड़ किया था। इस दौरान मुरैना के झुंडपुरा में फर्जी शिवशक्ति कॉलेज का संचालन किया जा रहा था। जबकि कॉलेज का जमीनी रूप से कोई वजूद नही था। साथ ही सबसे हैरत की बात ये थी कि कॉलेज को जीवाजी विश्वविधालय लगातार 14 सालों से संबद्धता भी दे रहा था।

 ⁠

जिसके बाद, आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानि की ईओडब्ल्यू ने झुंडपुरा में फर्जी शिवशक्ति कॉलेज के संचालन के मामले में 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। इसमें जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी सहित 17 प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं एक सप्ताह, पहले इसी मामले में यूनिवर्सिटी के कुलगुरू अविनाश तिवारी को बर्खास्त कर दिया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years