Gwalior Crime News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior Crime News: ऑनलाइन गेम खेलने के कारण दो छात्रों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र का है। छात्रों ने अपनी कोचिंग की क्लासमेट छात्रा के घर से लगभग 5 लाख 60 हजार रुपए का सामान लेकर फरार हो गए।
Gwalior Crime News: पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 60 हजार रुपये के सोने के जेवर बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि छात्रों ने ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए चोरी की योजना बनाई। महाराजपुरा थाना पुलिस ने कहा कि दोनों छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और मामले की आगे जांच जारी है।