Gwalior News: जलभराव पर कांग्रेस विधायक का अनोखा विरोध, सीवर के पानी में लगाए धान के पौधे, तीन घंटे बैठे धरने पर

Gwalior News: जलभराव पर कांग्रेस विधायक का अनोखा विरोध, सीवर के पानी में लगाए धान के पौधे, तीन घंटे बैठे धरने पर

Gwalior News: जलभराव पर कांग्रेस विधायक का अनोखा विरोध, सीवर के पानी में लगाए धान के पौधे, तीन घंटे बैठे धरने पर

Gwalior News/Image Source: IBC24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: July 14, 2025 / 03:36 pm IST
Published Date: July 14, 2025 3:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में अनोखा विरोध,
  • सीवर के पानी में लगाए धान के पौधे,
  • कांग्रेस विधायक तीन घंटे बैठे धरने पर,

ग्वालियर: Gwalior News:  ग्वालियर की डबरा तहसील में बारिश के कारण हुए जलभराव के विरोध में कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने आज अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने बस स्टैंड के पास पावर हाउस रोड पर जलभराव वाली गड्डे वाली सड़क पर धान के पौधे लगा दिए साथ ही सीवर के पानी में धरने पर बैठ गए। दरअसल नगर पालिका द्वारा बारिश से पहले नालों की सफाई नहीं कराने के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है।

Read More : Jabalpur News: मढ़ई मस्जिद विवाद पर विहिप-बजरंग दल का हल्ला बोल, पुलिस से झड़प, वॉटर कैनन भी नहीं रोक सके उग्र कार्यकर्ता, प्रशासन की अर्थी तक निकाली

Gwalior News:  नालों के चोक होने से न केवल सड़कों पर बल्कि लोगों के घरों में भी पानी भर गया है। इसी को लेकर आज विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ सीवर युक्त पानी में धान के पौधे रोपे और उसके उसी पानी में धरने पर बैठ गए। लगभग तीन घंटे के धरने के बाद एसडीएम दिव्यांशु चौधरी और सीएमओ साक्षी बाजपेई मौके पर पहुंचे। उन्होंने नालों की सफाई कराने और जल्द ही व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक ने अपना धरना समाप्त किया। इस दौरान विधायक सुरेश राजे ने कहा कि नगर पालिका में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है।

 ⁠

Read More : Durg News: अधेड़ महिला की रहस्यमयी मौत! सिर पर गहरी चोट, घर में मिला खून से सना शव, हत्या की आशंका

Gwalior News:  प्रशासन के अधिकारी कोई रोक नहीं लगा पा रहे हैं। शहर में नालों की सफाई नहीं कराई गई है। जिस कारण पूरा शहर पानी से जल मगन हो रहा है। इसी मुद्दे को लेकर हमने धान की पौध लगाकर धरना दे दिया हैं। तीन घंटे बाद अधिकारियों ने मौके पर आकर समस्या के समाधान की बात कहीं हैं। अभी तो हम धरना समाप्त कर रहे हैं। अगर फिर व्यवस्था बिगड़ी तो हम फिर आंदोलन करेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।