Gwalior News : मॉर्निंग वॉक पर निकली देवरानी-जेठानी..! लुटेरों ने बना लिया अपना शिकार, छीन कर भागे ये महंगी चीज

Sister-in-law and sister-in-law went out for morning walk..! Robbers made their prey, snatched this expensive thing and ran away

Robbery incident in Gwalior : ग्वालियर। ग्वालियर में देवरानी अपनी जेठानी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को लुटेरों ने अपना शिकार बना लिया। शहर में बारह घंटे के भीतर यह तीसरी घटना है जब लुटेरों ने हाईअलर्ट के बीच खुलेआम पुलिस को चुनौती देकर ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। यह घटना पड़ाव थाना क्षेत्र में किला गेट रोड की है। जबकि इससे पहले लुटेरों ने यूनिवर्सिटी और बहोड़ापुर थाना के इलाकों में वारदात को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बाइक सवार को तलाश रही है।

read more : INDIA Live News & Updates 5 May 2024 : आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को एक सीट पर नहीं मिलेगी जीत! विपक्ष पर निशाना साधते हुए ​अमित शाह का बड़ा बयान 

दरअसल तीन घंटे के भीतर अलग-अलग बहोड़ापुर और विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में हुई दो लूट की वारदातों में पुलिस बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा पाई कि सुबह एक बार फिर बाइक सवार दो लुटेरों ने महिला के गले से चेन छीन ली। यहां वारदात पड़ाव थाना क्षेत्र के किलागेट रोड पर हुई है। जहां न्यू तुलसी विहार में रहने वाले रेलवे के लोको पायलेट एस.के.आनंद की पत्नी नीलम आनंद अपनी जेठानी नेहा के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। घर से सांई बाबा मंदिर तक गई और वहां से वापस लौट रही थी तभी अचानक काले रंग की बाइक पर दो बदमाश आए और उनके गले से चेन छीनकर भाग गए।

घटना के बाद पीड़ित महिला ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को दी। जब पुलिस का सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो घटना एक निजी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों बाइक सवर्ग्य बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। जबकि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में विनय नगर सेक्टर 3 में मंदिर के दर्शन कर घर लौट रही महिला सुनीता जैन का बाइक सवार बदमाश मोबाईल और बाला लूट ले गए थे।

 

वहीं विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी में रेलवे से रिटायर्ड इंजीनियर देशराज कालरा की पत्नी सुनीता कालरा की चेन लूटने वाले बाइक सवार बदमाश भी बेसुराग है। लगातार शहर में तीन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार बदमाश पुलिस के अभी तक हाथ नहीं लगे हैं। जबकि सीसीटीवी कैमरे में बदमाश लूट करते और भागते कैद हुए हैं इससे जाहिर होता है कि पुलिस को बदमाश खुले आम चुनौती दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp