Uttarakhand Road Accident News
आगर मालवा-
SP ऑफिस का हुआ घेराव
विधायक मधु गहलोत और भाजपा नेताओं ने किया घेराव
SP ऑफिस के गेट के बाहर दिया धरना
पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत लेने से नराज थे विधायक
पुलिसकर्मियों ने FIR दर्ज करने की एवज में ली थी रिश्वत
फरियादी पक्ष से ली थी 3 लाख रुपए की रिश्वत
SP ने 2 पुलिसकर्मियों को तत्काल किया सस्पेंड
दानापुर: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, "उनके(अमित शाह) आने से INDIA गठबंधन को फायदा ही होगा...उन्होंने 10 वर्षों में जो वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया...उन्होंने बिहार को ठगने का काम किया है, सिर्फ चुनाव के समय उन्हें बिहार
#WATCH दानापुर: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, "उनके(अमित शाह) आने से INDIA गठबंधन को फायदा ही होगा...उन्होंने 10 वर्षों में जो वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया...उन्होंने बिहार को ठगने का काम किया है, सिर्फ चुनाव के समय उन्हें बिहार… pic.twitter.com/P0jFRP8QeS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "देश में चुनाव चल रहा है और चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं...5वें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा...चार चरण के चुनाव के बाद, राजनीतिक विश्लेषकों का यह मानना है कि अब यह बात पूरी तरह से पक्की हो चुकी है कि भाजपा के नेतृत्व वाली NDA
#WATCH लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "देश में चुनाव चल रहा है और चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं...5वें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा...चार चरण के चुनाव के बाद, राजनीतिक विश्लेषकों का यह मानना है कि अब यह बात पूरी तरह से पक्की हो चुकी है कि भाजपा के नेतृत्व वाली NDA… pic.twitter.com/FIDHk5AChf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
स्वाति मालीवाल मारपीट मामला | AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की है: दिल्ली पुलिस सूत्र
स्वाति मालीवाल मारपीट मामला | AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की है: दिल्ली पुलिस सूत्र pic.twitter.com/YRXtcGb89s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
इंदौर
- प्रो रेणु जैन बनीं नैक कार्यकारी समिति की मेंबर
- यूजीसी ने सदस्य के रूप में किया नामित
- देवी अहिल्या विवि की कुलगुरु हैं प्रो रेणु जैन
- नैक यानि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद
- नैक करता है देश के उच्च शिक्षा व अन्य शिक्षा संस्थानों का आकलन व प्रत्यायन का काम
बीजापुर -
पीड़िया इलाके में मुठभेड़ का मामला
कांग्रेस का आठ सदस्यों का दल पीड़िया पहुंचा
पुलिस ने दल को मुतवेंडी कैंप पर रोका
सुरक्षा के चलते पुलिस ने रोका
पीड़ित ग्रामीणों को मुतवेंडी कैंप पर बुलाया गया
कांग्रेस के दल ने की ग्रामीणों से बातचीत
बातचीत कर कांग्रेस दल बीजापुर के लिए हुआ रवाना
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "देश की जनता कह रही है 'चेंज इन 2024'...जनता भाजपा से परेशान है...जिन युवाओं का पेपर लीक हुआ है, इस बार वो कह रहे हैं कि भाजपा का चुनाव लीक कर देंगे...वो(भाजपा) केवल झूठ बोलते हैं...वो नकारात्मक राजनीति करते हैं..."
कोलकाता: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "यह चौंकाने वाली बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला, जिनके साथ मुख्यमंत्री आवास में दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी। मुख्यमंत्री ने इस पर कोई कार्रवाई, प्रतिक्रिया या बात नहीं की। आज मुझे बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में उन्हें आरोपी के साथ घूमते देखा गया...यह बेहद शर्मनाक है कि दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख रही महिला के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया..."
आबकारी मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन से जेल में होगी पूछताछ....ED ने कोर्ट में लगाया आवेदन....कोर्ट ने आवेदन स्वीकार करते हुए 27 मई से 31 मई 5 दिन तक जेल में पूछताछ की दी अनुमति..
AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने स्वाति मालीवाल को पत्र लिखा। पत्र में लिखा है, "...हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि आप इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दें ताकि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया अनिवार्य है..."
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर शाही परिवार की पूर्व 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए महल परिसर से छतरी लाया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि।
संभल, उत्तर प्रदेश: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "राहुल गांधी को कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए...राहुल गांधी को संविधान की चिंता नहीं करनी चाहिए। संविधान की चिंता देश के लोग कर रहे हैं और 140 करोड़ लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना रहे हैं..."
कोलकाता: CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "चार चरणों के मतदान से यह स्पष्ट है कि NDA की सरकार अब फिर दोबारा आने से दूर हो गई है। INDIA गठबंधन की संभावना बढ़ रही है... एक तरफ TMC नेत्री ममता बनर्जी कहती हैं कि INDIA गठबंधन की स्थापना में उनकी भागीदारी है और दूसरी वे कहती हैं कि वह INDIA गठबंधन का बाहर से समर्थन करेंगी... वे अगर बाहर से समर्थन करेंगे तो इसका मतलब INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो वे इसमें हिस्सेदार नहीं होंगी? उनकी दुबिधा सामने आ रही है और इसे वही स्पष्ट कर सकती हैं..."
#WATCH कोलकाता: CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "चार चरणों के मतदान से यह स्पष्ट है कि NDA की सरकार अब फिर दोबारा आने से दूर हो गई है। INDIA गठबंधन की संभावना बढ़ रही है... एक तरफ TMC नेत्री ममता बनर्जी कहती हैं कि INDIA गठबंधन की स्थापना में उनकी भागीदारी है और दूसरी वे… pic.twitter.com/iPAYTl0clt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
अमृतसर, पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और दर्शन किए।
#WATCH अमृतसर, पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और दर्शन किए। pic.twitter.com/KK68vJmMad
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
खरगोन-
कृषि उपज मंडी परिसर में किसानों का हंगामा
किसानों की डालर चने की उपज खरीदकर व्यापारी हुआ फरार
किसानों ने व्यापारी अनिल मालाकार को बेची थी फसल
100 से अधिक किसानों ने बेची थी 5 करोड़ रुपए की फसल
15 दिन बाद भी नहीं मिली किसानों को राशि
मंडी सचिव ने पीड़ित किसानों की लिस्ट थाने में दी
सनावद थाना क्षेत्र का मामला
कोलकाता: TMC सुप्रीमों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "....ममता बनर्जी को भारत गठबंधन छोड़ने के लिए किस कारण प्रेरित किया गया?.... "...INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है और यह सरकार बनाने की कगार पर है और यही कारण है कि एक अवसरवादी राजनीतिक नेता के रूप में उन्होंने अग्रिम समर्थन देने के बारे में सोचा ताकि INDIA ब्लॉक को उनके समर्थन से उन्हें चुनाव लड़ने पश्चिम बंगाल में मदद मिलेगी। वह अब जमीनी हकीकत को समझ रही है कि मतदाता INDIA गठबंधन की ओर बढ़ रहे हैं। किस बात ने उन्हें INDIA गठबंधन छोड़ने के लिए(पश्चिम बंगाल में) प्रेरित किया? यह आज तक उन्होंने स्पष्ट नहीं किया...?"
#WATCH कोलकाता: TMC सुप्रीमों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "....ममता बनर्जी को भारत गठबंधन छोड़ने के लिए किस कारण प्रेरित किया गया?....
"...INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है और यह सरकार बनाने की कगार पर है और यही कारण है कि एक अवसरवादी राजनीतिक… pic.twitter.com/6fRKJXDIeb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
देवघर, झारखंड: झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर झारखंड के गोड्डा सीट से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कहा, "मैंने पहले ही कह दिया था कि आलमगीर का समय पूरा हो गया है... झारखंड में पिछले 4-4.5 साल तक लूट के अलावा कुछ नहीं हुआ है... कांग्रेस पीएम मोदी का विरोध क्यों कर रही है? क्योंकि पीएम मोदी लोगों को नोटों का ढ़ेर दिखा रहे हैं... कांग्रेस के सांसद के यहां 300 करोड़ रुपए का ढ़ेर दिखाई दिया... ये कौन से पैसे हैं?... मेरे यहां जब पुलिस पहुंची थी तो उसे दो कागज के अलावा 100 रुपए भी नहीं मिले... मेरे देवघर के मकान में जिस समय भी पुलिस को घुसाना चाहते हैं, घुसा दें। अगर एक रुपया भी दिखाई देगा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।"
#WATCH देवघर, झारखंड: झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर झारखंड के गोड्डा सीट से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कहा, "मैंने पहले ही कह दिया था कि आलमगीर का समय पूरा हो गया है... झारखंड में पिछले 4-4.5 साल तक लूट के अलावा कुछ नहीं हुआ है...… pic.twitter.com/Yo825oYy2W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसो. का कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर गिरफ्तार
कस्टम मिलिंग घोटाले मामले में ED ने किया गिरफ्तार
रोशन चंद्राकर को कोर्ट में किया पेश
कोर्ट ने 5 दिन कस्टोडियल रिमांड पर ED को सौंपा
PMLA की स्पेशल कोर्ट में किया गया पेश
वलसाड, गुजरात: GIDC औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH वलसाड, गुजरात: GIDC औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/jySwUpaKsJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
जबलपुर- कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का बयान
भारत में हिन्दू तभी तक सुरक्षित जब तक है बहुसंख्यक
हिंदुओं की दशा देखनी हो तो पाकिस्तान, बांग्लादेश के हाल देखें
देश के हिन्दू दम्पत्ति पैदा करें 5-5 बच्चे
जब तक देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं तब तक हिन्दू पैदा करें 5-5 बच्चे
देश मे जनसंख्या नियंत्रण ज़रूरी तो सबके लिए हो ज़रूरी
राहुल अखिलेश दें कृष्ण जन्मभूमि में मन्दिर बनवाने का वादा तो उन्हें मिलेंगे सनातनियों को वोट
वक्फ बोर्ड की तरह देश मे बने सनातन बोर्ड
वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड को मिले ज़मीनें और अधिकार
ग्वालियर
स्वर्गीय माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव देह रवाना
महल से सिंधिया परिवार की छतरियों के लिए हुआ रवाना
ज्योतिरादित्य सिंधिया मटकी उठाकर चल रहे है
माधवराव सिंधिया की छतरी के पास होगा अंतिम संस्कार
दो क्विंटल चंदन और दो क्विंटल आम की लकड़ी से होगा
50 वीवीआईपी सहित एक सैकड़ा वीआईपी रहेंगे मौजूद
कई राजघरानो के सदस्य भी रहेंगे मौजूद
मुंबई: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, "जिस पेट्रोल पंप का हॉर्डिंग गिरा है, उसका टेंडर प्रोसेस नहीं हुआ था। भावेश भिंडे को हॉर्डिंग के बगल में जो तीन साइट है उसकी संविदा मिली थी और संविदा 10 साल के लिए दी गई थी। उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव टाकरे के कार्यालय और तत्कालीन रेलवे पुलिस आयुक्त ने 10 साल के संविदा को 30 साल कर दिया... 40 x 60 फीट के हॉर्डिंग की अनुमति थी लेकिन वहां पर 120 x 140 स्कवायर फीट का हॉर्डिंग लगाया गया। सालाना हॉर्डिंग व्यवसाय से 100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट भावेश भिंडे और पेट्रोल पंप का 125 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट उद्धव ठाकरे की कंपनी को दिया गया...
#WATCH मुंबई: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, "जिस पेट्रोल पंप का हॉर्डिंग गिरा है, उसका टेंडर प्रोसेस नहीं हुआ था। भावेश भिंडे को हॉर्डिंग के बगल में जो तीन साइट है उसकी संविदा मिली थी और संविदा 10 साल के लिए दी गई थी। उस समय तत्कालीन… pic.twitter.com/MdB7vQZbxT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले जो असंभव नहीं था वो आज संभव हुआ है। कैसे? ये सब बदलाव कैसे आया?... ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है..."
#WATCH प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले जो असंभव नहीं था वो आज संभव हुआ है। कैसे? ये सब बदलाव कैसे आया?... ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में… pic.twitter.com/e9kbufxyla
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
कोरबा- 8 साल के लड़की के साथ छेड़छाड़
दुकान संचालक अधेड़ ने दिया घटना को अंजाम
दुकान में सामान खरीदने के लिए गई थी मासूम
घटना के बाद परिजन और लोगों में जमकर आक्रोश
लोगों ने अधेड़ को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
सिविल लाइन थाना के खरमोर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना
डिंडौरी- गुदना आर्टिस्ट मंगला बाई का आस्ट्रेलिया में दिखा जलवा
सिडनी यूनिवर्सिटी के चाउ चक म्यूजियम में मंगला को कला प्रदर्शन का मिला मौका
ऑस्ट्रेलियन बड़े चाव से लगवा रहे भारत की आदिवासी संस्कृति का गुदना (टैटू)
7 साल की उम्र से गुदना कर रही है मंगला बाई
मां से विरासत में मिली गुदना कला को संरक्षित रखना चाहती है मंगला
डिंडौरी जिले के छोटे से गाँव लालपुर की रहने वाली है मंगला
ग्वालियर
दिग्विजय सिंह को लेकर बीजेपी के विधायक प्रीतम लोधी का बड़ा बयान,
दिग्विजय सिंह के सारे कर्म हो गए,
चंबल की गहराइयों में डूब गए, रेगिस्तान में दब गए,
अब तो इनको खड़ेकर कर पाकिस्तान पहुंचा दो,
सारा रट्टा खत्म हो जाएगा,
देवता मशीन है ईवीएम, जिसमें से कमल के फूल निकलते हैं, जिस पर इल्जाम लगाने में लगे है,
इनको शर्म नहीं आती,
दिग्विजय शांत हो जाओ चंबल की गहराइयों में दफन हो चुके हो अब कभी नहीं निकलोगे - प्रीतम लोधी
दिल्ली-
पुलिस के 2 अफसर स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे
स्वाती मालीवाल से की थी विभव कुमार ने मारपीट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व PS है विभव कुमार
NCW ने विभव कुमार को भेजा नोटिस
राष्ट्रीय महिला महिला आयोग ने लिया मामले पर स्वत: संज्ञान
विभव कुमार से 17 मई को सुबह 11 बजे पेश होने को कहा
इंदौर : नगर निगम घोटाले की जॉच के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी पहुंची इंदौर
नगर निगम पहुंची जांच कमेटी ने शूरू की जॉच
कलेक्टर आशीष सिंह भी है नगर निगम में मौजूद
नगर निगम घोटाले से जुड़े विभागो में भी जांच करेंगी टीम
एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार को कल राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। विभव कुमार पर दिल्ली में सीएम आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप लगा है।
NCW summons Bibhav Kumar, former PS to Delhi CM Arvind Kejriwal to appear before the National Commission for Women tomorrow.
Bibhav Kumar has been accused of assaulting AAP MP Swati Maliwal at the CM's residence in Delhi. pic.twitter.com/TcngrC8vY2
— ANI (@ANI) May 16, 2024
छपरा। बिहार के छपरा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक मदरसे में ब्लास्ट हो गया है। इस घटना में मौलाना की मौत और एक बच्चा घायल हुआ है। ये पूरा मामला छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव स्थित एक मदरसा का है। इस घटना के बाद से आसपास हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting in Uttar Pradesh's Jaunpur. pic.twitter.com/NpjLdzX9n5
— ANI (@ANI) May 16, 2024
INDIA Live News & Updates 16th May 2024: स्वाति मालीवाल मारपीट मामला | AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की है: दिल्ली पुलिस सूत्र
स्वाति मालीवाल मारपीट मामला | AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की है: दिल्ली पुलिस सूत्र pic.twitter.com/YRXtcGb89s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
INDIA Live News & Updates 16th May 2024: ग्वालियर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर शाही परिवार की पूर्व ‘राजमाता’ माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए महल परिसर से छतरी लाया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि।
#WATCH ग्वालियर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर शाही परिवार की पूर्व 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए महल परिसर से छतरी लाया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/6Mj7APgO0y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
INDIA Live News & Updates 16th May 2024: कोलकाता। TMC सुप्रीमों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “….ममता बनर्जी को भारत गठबंधन छोड़ने के लिए किस कारण प्रेरित किया गया?…. “…INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है और यह सरकार बनाने की कगार पर है और यही कारण है कि एक अवसरवादी राजनीतिक नेता के रूप में उन्होंने अग्रिम समर्थन देने के बारे में सोचा ताकि INDIA ब्लॉक को उनके समर्थन से उन्हें चुनाव लड़ने पश्चिम बंगाल में मदद मिलेगी। वह अब जमीनी हकीकत को समझ रही है कि मतदाता INDIA गठबंधन की ओर बढ़ रहे हैं। किस बात ने उन्हें INDIA गठबंधन छोड़ने के लिए(पश्चिम बंगाल में) प्रेरित किया? यह आज तक उन्होंने स्पष्ट नहीं किया…?”
#WATCH कोलकाता: TMC सुप्रीमों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "….ममता बनर्जी को भारत गठबंधन छोड़ने के लिए किस कारण प्रेरित किया गया?….
"…INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है और यह सरकार बनाने की कगार पर है और यही कारण है कि एक अवसरवादी राजनीतिक… pic.twitter.com/6fRKJXDIeb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
बालीसंकरा, ओडिशा | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विष्णु देव साय कहते हैं, “छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न होने के बाद से मैं ओडिशा और झारखंड में प्रचार कर रहा हूं। आज प्रचार का चौथा दिन है और ओडिशा में बहुत अच्छा माहौल है। मुझे विश्वास है कि भाजपा की सरकार बनेगी।” ओडिशा में सरकार और पार्टी यहां अधिकतम लोकसभा सीटें भी जीतेगी।”
#WATCH | Balisankara, Odisha | Chhattisgarh CM & BJP leader Vishnu Deo Sai says, “I have been campaigning in Odisha and Jharkhand after elections concluded in Chhattisgarh. Today is the fourth day of campaigning, and there is a very good atmosphere in Odisha. I am confident that… pic.twitter.com/3DGFQQLwBt
— ANI (@ANI) May 16, 2024
INDIA Live News & Updates 16th May 2024: ग्वालियर: केंद्रीय उड्डयन मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया (Rajmata Madhavi Raje Scindia) का नई दिल्ली के AIIMS में बुधवार यानी 15 मई को निधन हो गया था। आज 16 मई को सुबह 11 बजे पार्थिव देह ग्वालियर लाई जाएगी। यहां दोपहर तीन बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। शाम 5 बजे सिंधिया छत्री पर उनका राजसी परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजमाता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीन राज्यों के मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई मंत्री और नेता अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। रात तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का आना तय हो गया है। साथ ही नेपाल, बड़ोदरा और जम्मू के राजघराने के सदस्य भी ग्वालियर पहुंचेंगे।
INDIA Live News & Updates 16th May 2024: राजमाता माधवी राजे की अंतिम यात्रा रानी महल गेट यानी जीवाजी क्लब के सामने महल के दरवाजे से निकाली जाएगी। यात्रा में शामिल परिवार व वीआईपी वाहनों में सवार होकर निकलेंगे। इसी दरवाजे से राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पार्थिव देह की अंतिम यात्रा के लिए निकाला गया था। यहां से अचलेश्वर चौराहा, कटोराताल रोड होते हुए छत्री परिसर के गेट नंबर तीन से अंदर प्रवेश करेगी। इसी दरवाजे से आम लोगों की भी एंट्री दी जाएगी, लेकिन जब अंतिम यात्रा यहां पहुंचेगी, तो वहां से आम लोगों का प्रवेश कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाएगा।
आगर मालवा-
SP ऑफिस का हुआ घेराव
विधायक मधु गहलोत और भाजपा नेताओं ने किया घेराव
SP ऑफिस के गेट के बाहर दिया धरना
पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत लेने से नराज थे विधायक
पुलिसकर्मियों ने FIR दर्ज करने की एवज में ली थी रिश्वत
फरियादी पक्ष से ली थी 3 लाख रुपए की रिश्वत
SP ने 2 पुलिसकर्मियों को तत्काल किया सस्पेंड
दानापुर: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, "उनके(अमित शाह) आने से INDIA गठबंधन को फायदा ही होगा...उन्होंने 10 वर्षों में जो वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया...उन्होंने बिहार को ठगने का काम किया है, सिर्फ चुनाव के समय उन्हें बिहार
#WATCH दानापुर: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, "उनके(अमित शाह) आने से INDIA गठबंधन को फायदा ही होगा...उन्होंने 10 वर्षों में जो वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया...उन्होंने बिहार को ठगने का काम किया है, सिर्फ चुनाव के समय उन्हें बिहार… pic.twitter.com/P0jFRP8QeS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "देश में चुनाव चल रहा है और चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं...5वें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा...चार चरण के चुनाव के बाद, राजनीतिक विश्लेषकों का यह मानना है कि अब यह बात पूरी तरह से पक्की हो चुकी है कि भाजपा के नेतृत्व वाली NDA
#WATCH लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "देश में चुनाव चल रहा है और चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं...5वें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा...चार चरण के चुनाव के बाद, राजनीतिक विश्लेषकों का यह मानना है कि अब यह बात पूरी तरह से पक्की हो चुकी है कि भाजपा के नेतृत्व वाली NDA… pic.twitter.com/FIDHk5AChf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
स्वाति मालीवाल मारपीट मामला | AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की है: दिल्ली पुलिस सूत्र
स्वाति मालीवाल मारपीट मामला | AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की है: दिल्ली पुलिस सूत्र pic.twitter.com/YRXtcGb89s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
इंदौर
- प्रो रेणु जैन बनीं नैक कार्यकारी समिति की मेंबर
- यूजीसी ने सदस्य के रूप में किया नामित
- देवी अहिल्या विवि की कुलगुरु हैं प्रो रेणु जैन
- नैक यानि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद
- नैक करता है देश के उच्च शिक्षा व अन्य शिक्षा संस्थानों का आकलन व प्रत्यायन का काम
बीजापुर -
पीड़िया इलाके में मुठभेड़ का मामला
कांग्रेस का आठ सदस्यों का दल पीड़िया पहुंचा
पुलिस ने दल को मुतवेंडी कैंप पर रोका
सुरक्षा के चलते पुलिस ने रोका
पीड़ित ग्रामीणों को मुतवेंडी कैंप पर बुलाया गया
कांग्रेस के दल ने की ग्रामीणों से बातचीत
बातचीत कर कांग्रेस दल बीजापुर के लिए हुआ रवाना
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "देश की जनता कह रही है 'चेंज इन 2024'...जनता भाजपा से परेशान है...जिन युवाओं का पेपर लीक हुआ है, इस बार वो कह रहे हैं कि भाजपा का चुनाव लीक कर देंगे...वो(भाजपा) केवल झूठ बोलते हैं...वो नकारात्मक राजनीति करते हैं..."
कोलकाता: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "यह चौंकाने वाली बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला, जिनके साथ मुख्यमंत्री आवास में दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी। मुख्यमंत्री ने इस पर कोई कार्रवाई, प्रतिक्रिया या बात नहीं की। आज मुझे बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में उन्हें आरोपी के साथ घूमते देखा गया...यह बेहद शर्मनाक है कि दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख रही महिला के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया..."
आबकारी मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन से जेल में होगी पूछताछ....ED ने कोर्ट में लगाया आवेदन....कोर्ट ने आवेदन स्वीकार करते हुए 27 मई से 31 मई 5 दिन तक जेल में पूछताछ की दी अनुमति..
AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने स्वाति मालीवाल को पत्र लिखा। पत्र में लिखा है, "...हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि आप इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दें ताकि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया अनिवार्य है..."
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर शाही परिवार की पूर्व 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए महल परिसर से छतरी लाया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि।
संभल, उत्तर प्रदेश: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "राहुल गांधी को कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए...राहुल गांधी को संविधान की चिंता नहीं करनी चाहिए। संविधान की चिंता देश के लोग कर रहे हैं और 140 करोड़ लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना रहे हैं..."
कोलकाता: CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "चार चरणों के मतदान से यह स्पष्ट है कि NDA की सरकार अब फिर दोबारा आने से दूर हो गई है। INDIA गठबंधन की संभावना बढ़ रही है... एक तरफ TMC नेत्री ममता बनर्जी कहती हैं कि INDIA गठबंधन की स्थापना में उनकी भागीदारी है और दूसरी वे कहती हैं कि वह INDIA गठबंधन का बाहर से समर्थन करेंगी... वे अगर बाहर से समर्थन करेंगे तो इसका मतलब INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो वे इसमें हिस्सेदार नहीं होंगी? उनकी दुबिधा सामने आ रही है और इसे वही स्पष्ट कर सकती हैं..."
#WATCH कोलकाता: CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "चार चरणों के मतदान से यह स्पष्ट है कि NDA की सरकार अब फिर दोबारा आने से दूर हो गई है। INDIA गठबंधन की संभावना बढ़ रही है... एक तरफ TMC नेत्री ममता बनर्जी कहती हैं कि INDIA गठबंधन की स्थापना में उनकी भागीदारी है और दूसरी वे… pic.twitter.com/iPAYTl0clt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
अमृतसर, पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और दर्शन किए।
#WATCH अमृतसर, पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और दर्शन किए। pic.twitter.com/KK68vJmMad
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
खरगोन-
कृषि उपज मंडी परिसर में किसानों का हंगामा
किसानों की डालर चने की उपज खरीदकर व्यापारी हुआ फरार
किसानों ने व्यापारी अनिल मालाकार को बेची थी फसल
100 से अधिक किसानों ने बेची थी 5 करोड़ रुपए की फसल
15 दिन बाद भी नहीं मिली किसानों को राशि
मंडी सचिव ने पीड़ित किसानों की लिस्ट थाने में दी
सनावद थाना क्षेत्र का मामला
कोलकाता: TMC सुप्रीमों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "....ममता बनर्जी को भारत गठबंधन छोड़ने के लिए किस कारण प्रेरित किया गया?.... "...INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है और यह सरकार बनाने की कगार पर है और यही कारण है कि एक अवसरवादी राजनीतिक नेता के रूप में उन्होंने अग्रिम समर्थन देने के बारे में सोचा ताकि INDIA ब्लॉक को उनके समर्थन से उन्हें चुनाव लड़ने पश्चिम बंगाल में मदद मिलेगी। वह अब जमीनी हकीकत को समझ रही है कि मतदाता INDIA गठबंधन की ओर बढ़ रहे हैं। किस बात ने उन्हें INDIA गठबंधन छोड़ने के लिए(पश्चिम बंगाल में) प्रेरित किया? यह आज तक उन्होंने स्पष्ट नहीं किया...?"
#WATCH कोलकाता: TMC सुप्रीमों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "....ममता बनर्जी को भारत गठबंधन छोड़ने के लिए किस कारण प्रेरित किया गया?....
"...INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है और यह सरकार बनाने की कगार पर है और यही कारण है कि एक अवसरवादी राजनीतिक… pic.twitter.com/6fRKJXDIeb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
देवघर, झारखंड: झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर झारखंड के गोड्डा सीट से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कहा, "मैंने पहले ही कह दिया था कि आलमगीर का समय पूरा हो गया है... झारखंड में पिछले 4-4.5 साल तक लूट के अलावा कुछ नहीं हुआ है... कांग्रेस पीएम मोदी का विरोध क्यों कर रही है? क्योंकि पीएम मोदी लोगों को नोटों का ढ़ेर दिखा रहे हैं... कांग्रेस के सांसद के यहां 300 करोड़ रुपए का ढ़ेर दिखाई दिया... ये कौन से पैसे हैं?... मेरे यहां जब पुलिस पहुंची थी तो उसे दो कागज के अलावा 100 रुपए भी नहीं मिले... मेरे देवघर के मकान में जिस समय भी पुलिस को घुसाना चाहते हैं, घुसा दें। अगर एक रुपया भी दिखाई देगा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।"
#WATCH देवघर, झारखंड: झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर झारखंड के गोड्डा सीट से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कहा, "मैंने पहले ही कह दिया था कि आलमगीर का समय पूरा हो गया है... झारखंड में पिछले 4-4.5 साल तक लूट के अलावा कुछ नहीं हुआ है...… pic.twitter.com/Yo825oYy2W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसो. का कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर गिरफ्तार
कस्टम मिलिंग घोटाले मामले में ED ने किया गिरफ्तार
रोशन चंद्राकर को कोर्ट में किया पेश
कोर्ट ने 5 दिन कस्टोडियल रिमांड पर ED को सौंपा
PMLA की स्पेशल कोर्ट में किया गया पेश
वलसाड, गुजरात: GIDC औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH वलसाड, गुजरात: GIDC औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/jySwUpaKsJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
जबलपुर- कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का बयान
भारत में हिन्दू तभी तक सुरक्षित जब तक है बहुसंख्यक
हिंदुओं की दशा देखनी हो तो पाकिस्तान, बांग्लादेश के हाल देखें
देश के हिन्दू दम्पत्ति पैदा करें 5-5 बच्चे
जब तक देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं तब तक हिन्दू पैदा करें 5-5 बच्चे
देश मे जनसंख्या नियंत्रण ज़रूरी तो सबके लिए हो ज़रूरी
राहुल अखिलेश दें कृष्ण जन्मभूमि में मन्दिर बनवाने का वादा तो उन्हें मिलेंगे सनातनियों को वोट
वक्फ बोर्ड की तरह देश मे बने सनातन बोर्ड
वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड को मिले ज़मीनें और अधिकार
ग्वालियर
स्वर्गीय माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव देह रवाना
महल से सिंधिया परिवार की छतरियों के लिए हुआ रवाना
ज्योतिरादित्य सिंधिया मटकी उठाकर चल रहे है
माधवराव सिंधिया की छतरी के पास होगा अंतिम संस्कार
दो क्विंटल चंदन और दो क्विंटल आम की लकड़ी से होगा
50 वीवीआईपी सहित एक सैकड़ा वीआईपी रहेंगे मौजूद
कई राजघरानो के सदस्य भी रहेंगे मौजूद
मुंबई: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, "जिस पेट्रोल पंप का हॉर्डिंग गिरा है, उसका टेंडर प्रोसेस नहीं हुआ था। भावेश भिंडे को हॉर्डिंग के बगल में जो तीन साइट है उसकी संविदा मिली थी और संविदा 10 साल के लिए दी गई थी। उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव टाकरे के कार्यालय और तत्कालीन रेलवे पुलिस आयुक्त ने 10 साल के संविदा को 30 साल कर दिया... 40 x 60 फीट के हॉर्डिंग की अनुमति थी लेकिन वहां पर 120 x 140 स्कवायर फीट का हॉर्डिंग लगाया गया। सालाना हॉर्डिंग व्यवसाय से 100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट भावेश भिंडे और पेट्रोल पंप का 125 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट उद्धव ठाकरे की कंपनी को दिया गया...
#WATCH मुंबई: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, "जिस पेट्रोल पंप का हॉर्डिंग गिरा है, उसका टेंडर प्रोसेस नहीं हुआ था। भावेश भिंडे को हॉर्डिंग के बगल में जो तीन साइट है उसकी संविदा मिली थी और संविदा 10 साल के लिए दी गई थी। उस समय तत्कालीन… pic.twitter.com/MdB7vQZbxT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले जो असंभव नहीं था वो आज संभव हुआ है। कैसे? ये सब बदलाव कैसे आया?... ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है..."
#WATCH प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले जो असंभव नहीं था वो आज संभव हुआ है। कैसे? ये सब बदलाव कैसे आया?... ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में… pic.twitter.com/e9kbufxyla
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
कोरबा- 8 साल के लड़की के साथ छेड़छाड़
दुकान संचालक अधेड़ ने दिया घटना को अंजाम
दुकान में सामान खरीदने के लिए गई थी मासूम
घटना के बाद परिजन और लोगों में जमकर आक्रोश
लोगों ने अधेड़ को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
सिविल लाइन थाना के खरमोर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना
डिंडौरी- गुदना आर्टिस्ट मंगला बाई का आस्ट्रेलिया में दिखा जलवा
सिडनी यूनिवर्सिटी के चाउ चक म्यूजियम में मंगला को कला प्रदर्शन का मिला मौका
ऑस्ट्रेलियन बड़े चाव से लगवा रहे भारत की आदिवासी संस्कृति का गुदना (टैटू)
7 साल की उम्र से गुदना कर रही है मंगला बाई
मां से विरासत में मिली गुदना कला को संरक्षित रखना चाहती है मंगला
डिंडौरी जिले के छोटे से गाँव लालपुर की रहने वाली है मंगला
ग्वालियर
दिग्विजय सिंह को लेकर बीजेपी के विधायक प्रीतम लोधी का बड़ा बयान,
दिग्विजय सिंह के सारे कर्म हो गए,
चंबल की गहराइयों में डूब गए, रेगिस्तान में दब गए,
अब तो इनको खड़ेकर कर पाकिस्तान पहुंचा दो,
सारा रट्टा खत्म हो जाएगा,
देवता मशीन है ईवीएम, जिसमें से कमल के फूल निकलते हैं, जिस पर इल्जाम लगाने में लगे है,
इनको शर्म नहीं आती,
दिग्विजय शांत हो जाओ चंबल की गहराइयों में दफन हो चुके हो अब कभी नहीं निकलोगे - प्रीतम लोधी
दिल्ली-
पुलिस के 2 अफसर स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे
स्वाती मालीवाल से की थी विभव कुमार ने मारपीट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व PS है विभव कुमार
NCW ने विभव कुमार को भेजा नोटिस
राष्ट्रीय महिला महिला आयोग ने लिया मामले पर स्वत: संज्ञान
विभव कुमार से 17 मई को सुबह 11 बजे पेश होने को कहा
इंदौर : नगर निगम घोटाले की जॉच के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी पहुंची इंदौर
नगर निगम पहुंची जांच कमेटी ने शूरू की जॉच
कलेक्टर आशीष सिंह भी है नगर निगम में मौजूद
नगर निगम घोटाले से जुड़े विभागो में भी जांच करेंगी टीम
एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार को कल राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। विभव कुमार पर दिल्ली में सीएम आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप लगा है।
NCW summons Bibhav Kumar, former PS to Delhi CM Arvind Kejriwal to appear before the National Commission for Women tomorrow.
Bibhav Kumar has been accused of assaulting AAP MP Swati Maliwal at the CM's residence in Delhi. pic.twitter.com/TcngrC8vY2
— ANI (@ANI) May 16, 2024
छपरा। बिहार के छपरा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक मदरसे में ब्लास्ट हो गया है। इस घटना में मौलाना की मौत और एक बच्चा घायल हुआ है। ये पूरा मामला छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव स्थित एक मदरसा का है। इस घटना के बाद से आसपास हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting in Uttar Pradesh's Jaunpur. pic.twitter.com/NpjLdzX9n5
— ANI (@ANI) May 16, 2024