School Holiday: 15 अक्टूबर को इस जिले में रहेगी स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

School Holiday on October 15 : ग्वालियर में अम्बेडकर विवाद टिप्पणी के मामले को लेकर कलेक्टर रूचिका चौहान ने कक्षा 1 से 12 तक स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। यह फैसला 15 अक्टूबर को आंदोलन को लेकर लिया गया है।

School Holiday: 15 अक्टूबर को इस जिले में रहेगी स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Balasaraswati Devi Death News. Image Source- IBC24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: October 14, 2025 / 08:31 pm IST
Published Date: October 14, 2025 8:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अंबेडकर को लेकर विवादित टिप्पणी का मामला
  • कक्षा 1 से 12 तक स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी
  • 15 अक्टूबर को ग्वालियर में कड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी

ग्वालियर: School Holiday in Gwalior , ग्वालियर में अम्बेडकर विवाद टिप्पणी के मामले को लेकर कलेक्टर रूचिका चौहान ने कक्षा 1 से 12 तक स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। यह फैसला 15 अक्टूबर को आंदोलन को लेकर लिया गया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में तमाम अपील और दलीलों के बावजूद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा विवाद थमता नहीं दिख रहा है। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को देख लेने और सबक सिखाने के चैलेंज पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। ऐसे में 15 अक्टूबर को कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस चौतरफा सतर्कता बरत रही है। हालत ये हैं कि आंदोलन रोकने 4 हजार जवान तैनात किए गए हैं, साथ ही 30 चेकिंग नाके बनाए गए। तो वहीं, सोशल मीडिया से 500 पोस्ट हटाईं गयी है।

अंबेडकर को लेकर विवादित टिप्पणी का मामला

ग्वालियर-चंबल के आठ जिले अब हाई एलर्ट पर है। केंद्र बिंदु ग्वालियर जिला है। क्योंकि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने अंबेडकर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद से माहौल गरमाया हुआ है। अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ दलित संगठनों ने 15 अक्टूबर को ग्वालियर में कड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। लेकिन प्रशासन से कई दौर की बात के बाद वो मान गया है।

 ⁠

School Holiday in Gwalior, वहीं दूसरी ओर अनिल मिश्रा का ग्रुप तैयार है, वो कह रहा है, अगर वहां से कोई प्रतिक्रिया होती है, तो जबाव दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने अनिल मिश्रा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

अधिवक्ता अनिल मिश्रा का एक और वीडियो आया सामने

इसी बीच अधिवक्ता अनिल मिश्रा का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है। वीडियो में उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि महाराष्ट्र सरकार तुम बहुत बुद्धिमान हो! मैं हैरान हूँ कि ग्वालियर एसपी ऑफिस में मेरे द्वारा दिया गया बयान, जिसे सिर्फ़ तुम्हारे राज्य में ही आपत्तिजनक माना जाता है, मध्य प्रदेश और उसके बाहर भी बिना किसी रोक-टोक के चलता है। BNS 2023 पूरे देश में लागू होना चाहिए, फिर भी तुम ही इसे लागू करते हो! आपकी बेजोड़ क़ानून-व्यवस्था के लिए शाबाशी”

read more:  Vidisha News: 3 बच्चों की मां के साथ चल रहा था अफेयर, घर से भागने की थी प्लानिंग, पति बना रोड़ा तो किया ये हाल

read more:  Gwalior News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने सिंधिया स्कूल के 128वें संस्थापक दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित, CDS जनरल अनिल चौहान के साथ ‘रेडी, रिलेवेंट, रिसर्जेंट’ का दिया मंत्र


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com